
सोनभद्र:- थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति से 5 लाख 70 हजार रुपये की झूटी छिनैती/लूट के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह की वक्तव्य –
कल अरविंद कुमार मौर्य पुत्र शिवधनी निवासी आमडिह ने चौकी सुकृत थाना रॉबर्ट्सगंज पर सूचना दिया कि वह अपने घर से मोटरसाइकिल से बैग में 5 लाख 70 हजार रुपये लेकर पैसे जमा करने एचडीएफसी बैंक शाखा रॉबर्ट्सगंज जा रहा था कि हिन्दुवारी तिराहे से 500 मीटर आगे श्मशान घाट के पास 2 व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीछा करते हुये आए और गाड़ी पर चलते हुए ही कट्टा दिखाया और चलते चलते ही पेसो से भरा बैग लेकर भाग गए। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा व अन्य अधिकारियों के द्वारा धटना स्थल का निरीक्षण किया गया । और तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया गया था। जांच के कम्र मैं वादी की निशानदही पर 4.5 लाख (5.7 लाख ना होकर इतना ही पैसा था) रूपया बरामद किया गया है और वादी के द्वारा बताया गया है कि उसके द्वारा यह झूटी घटना इसलिए बनाई गई क्योंकि उसे घर वालो ने ज़मीन मे से पूरा हिसा नही दिया था, तो घर वालो के द्वारा बेची गई जमीन के पैसे हड़पने के लिए लालचवश उसने यह झूटी लूट की योजना बना कर सूचना दी थी। इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।