पत्नी से झगड़े के बाद पुरोहित ने फांसी लगाकर दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस –

वाराणसी:– भेलूपुर थाना अंतर्गत भागवत विद्यालय के पीछे कमरा लेकर रह रहे पूजा-पाठ कराने वाले कर्मकांडी पंडित ने बुधवार की रात फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी से विवाद के बाद उन्के आत्मघाती कदम उठाने की बात सामने आ रही है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।बिहार के नालंदा निवासी 45 वर्षीय उमेश मिश्रा भेलूपुर के अस्सी स्थित भागवत विद्यालय के पीछे किराये का कमरा लेकर रहते थे। वह पूजा-पाठ कराने का काम करते थे। लोगों की मानें तो बीती रात पत्नी संगीता मिश्रा के साथ शराब पीने को लेकर कहासुनी हुई। पत्नी संगीता मिश्रा उनके शराब पीने के कारण काफी परेशान रहती थी। शराब पीने को लेकर ही रात को दोनों में झगड़ा हुआ और उमेश ने पत्नी और बच्चे को निकाल कर दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और चौकी पर कुर्सी लगाकर पंखे के सहारे फांसी पर झूल गए।पत्नी ने बताया कि वह शराब के आदी हो गए थे। कमाई का पूरा पैसा शराब में ही लुटा देते थे। इसको लेकर वह काफी परेशान थे और आए दिन झगड़ा होता था। भाई उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि वह शराब के बहुत ही ज्यादा आदि हो गए थे। उनका 13 वर्षीय पुत्र शिवम मिश्रा आसि के नंदलाल बाजोरिया शिक्षण संस्थान संस्थान में पढ़ाई करता है। घटना की सूचना पाकर भेलूपुर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।