Uncategorized

13 से 15 अगस्त तक हर-घर तिरंगा अभियान शुरू

 

13 से 15 अगस्त तक हर-घर तिरंगा अभियान शुरू

बाँदा जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में 13 से 15 अगस्त तक हर-घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन की तैयारियों हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका नगर पंचायत को निर्देश दिये कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत झंण्डा लगाये जाने की सभी आवश्यक व्यवस्थायें करते हुए कल से तिरंगा झण्डा लगाये जायें। उन्होंने निर्देशित किया कि झंण्डा लगाने के साथ लोगों को तिरंगा झंण्डा के साथ सेल्फी को भी निर्धारित वेबसाइट पर अपलोड करें। झंण्डा लगाते समय तिरंगे झंण्डे को ससम्मान नियमानुसार लगाये जाने हेतु जागरूक भी किया जाये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी तथा उच्च शिक्षाधिकारी को निर्धारित संख्या के अनुसार स्थान चिन्हित करते हुए झंण्डा लगवाये जाने के निर्देश दिये। सहकारिता विभाग एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त सहकारी समितियों में तथा महिला एवं युवक मंगल दलों के घरों में एवं उद्योग विभाग एवं व्यापर मण्डल के सहयोग से दुकानों प्रतिष्ठानों में तिरंगा झंण्डा लगाया जाये।

उन्होंने निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्रों में सभासद व वार्ड सदस्यों के सहयोग से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान तथा सचिव एवं ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के सहयोग से झंण्डे लगवाये जाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों को जो लक्ष्य तिरंगा झंण्डा लगाये जाने को दिये गये हैं, उन्हें पूरी तैयारी के साथ समय से लगावाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि तिरंगा झंण्डा कार्यक्रम के अन्तर्गत 13 अगस्त, को 10ः30 बजे तिरंगा यात्रा का आयोजन विकास भवन से महाराणा प्रताप चैक होते हुए कलेक्टेªट तक आयोजित किये जाने की तैयारी समय से की जाए। 14 अगस्त को मोटर साइकिल रैली भी विकास भवन से निकाली जायेगी। 14 अगस्त को सायं 05ः00 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल आॅक्सीजन पार्क में देश भक्ति से सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं सचिव विकास प्राधिकरण के सहयोग से कराये जाने हेतु आवश्यक तैयारी किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। 15 अगस्त, को मैराथन दौैड का भी आयोजन किया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, जिला विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी, विधायक सदर प्रतिनिधि रजत सेठ, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page