1 किलो 125 ग्राम अवैध गाँजा के साथ किया गिरफ्तार –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी – थाना जंसा पुलिस ने अभियुक्त रामनरेश पटेल को 01 किलो 125 ग्राम अवैध गाँजा के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.03.2024 को थाना जंसा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध गाँजा बिक्री कर रहे अभियुक्त रामनरेश पटेल पुत्र मेवालाल पटेल, नि0 ग्राम हरसोस, थाना जन्सा, कमि0 वाराणसी उम्र करीब 48 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 किलो 125 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जंसा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 53/2024 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।।*
*अभियुक्त से पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्त रामनरेश पटेल निवासी उपरोक्त नें बताया उसके पास गाँजा था जिसे वह भदोही से बेचने के लिये लाया था। आज वह गाँजा बेचने के लिए खड़ा था कि पुलिस नें पकड़ लिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
रामनरेश पटेल पुत्र मेवालाल पटेल, नि0 ग्राम हरसोस, थाना जंसा कमि0 वाराणसी उम्र करीब 48 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण-* 1.125 कि.ग्रा. नाजायज गाँजा बरामद।
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 221/2017 धारा 323,504,506 भादवि थाना जन्सा कमि0 वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 332/2018 धारा 380,411,457 भादवि थाना रोहनिया कमि0 वाराणसी ।
3. मु0अ0सं0 445/2018 धारा 380,411 भादवि थाना रोहनिया कमि0 वाराणसी ।
4. मु0अ0सं0 460/2018 धारा 380,411,457 भादवि थाना रोहनिया कमि0 वाराणसी ।
5. मु0अ0सं0 42/2019 धारा 41,411,414 भादवि थाना रोहनिया कमि0 वाराणसी ।
6. मु0अ0सं0 152/2021 धारा 379,411 भादवि थाना जंसा कमि0 वाराणसी ।
7. मु0अ0सं0 181/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना राजातालाब कमि0 वाराणसी ।
8. मु0अ0सं0 0053/2024 धारा 8/20 NDPS Act थाना जंसा कमि0 वाराणसी ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 बैद्यनाथ सिंह, थानाध्यक्ष थाना जंसा, कमि0 वाराणसी।
2. उ0नि0 कौशल कुमार सिंह, थाना जंसा, कमि0 वाराणसी।
3. का0 शैलेन्द्र शर्मा, थाना जंसा, कमि0 वाराणसी।
4. का0 राजू सोनकर, थाना जंसा, कमि0 वाराणसी।
5. का0 मुकेश कुमार सेन. थाना जंसा, कमि0 वाराणसी।