उत्तर प्रदेश

04 गैंग पंजीकृत व 08 अपराधी हुए जिलाबदर 

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक  अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध, छेड़खानी, लूट, आपराधिक व आबकारी में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट  द्वारा 08 अपराधियों क्रमशः सिधारी, कंधरापुर, देवगाँव व मुबारकपुर से 01-01 तथा फूलपुर व सरायमीर से 02-02 अपराधियों को 06 माह के लिए जिलाबदर किया व गोवध, पशु तस्करी, मादक पदार्थ तस्करी व आपराधिक से सम्बन्धित 04 गैंग पंजीकरण कराया गया। जिसमें पशु तस्करी  से 06, आपराधिक से 03, गोवध से 02 व शराब तस्करी संलिप्त 02 अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उपरोक्त गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया

जिलाबदर हुए 08 अपराधियों का विवरण

1. शिवकुमार भारती पुत्र रामलखन , निवासी हरवंशपुर, थाना सिधारी, आजमगढ़ (छेड़खानी)

2. गुलशन यादव पुत्र जनार्दन यादव, निवासी कंधरापुर, थाना कंधरापुर, आजमगढ़ (लूट)

3. श्याम अवध चौहान पुत्र शिवचन्द्र चौहान, निवासी पाही, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ (आबकारी)

4.राहुल चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान , निवासी चकिया भगवानपुर, थाना देवगाँव, आजमगढ़ (आपराधिक)

5. हाफिज पुत्र वकील, निवासी मुड़ियार, थाना फूलपुर, आजमगढ़ (आबकारी)

6. ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र झुल्लर विश्वकर्मा, निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, आजमगढ़ (आबकारी)

7. नफीस अहमद पुत्र मुख्तार, निवासी नई बाजार चककाजी, थाना सरायमीर, आजमगढ़ ( आपराधिक)

8. मो0 फैसल पुत्र मो0 परवेज, निवासी अषाढ़ा, थाना सरायमीर, आजमगढ़ (गोवध)

 

आजमगढ़ मे 04 गैंग पंजीकृत

पंजीकृत गैंग का विवरण

➡ 1- थाना कंधरापुरः अभियुक्त रामचेत निषाद पुत्र स्व0 मोतीलाल निषाद निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना कंधरापुर जनद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए पशु तस्करी करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (पशु तस्कर गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 207” होगा।

जिसके सदस्य निम्नवत हैं-

1. मो0 आरिफ पुत्र मो0 युनुस निवासी सारैन थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।

2. शेरू उर्फ अहमद पुत्र सोहराब निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

3. इन्दल निषाद पुत्र रामचेत निषाद निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।

4. विरेन्द्र निषाद पुत्र रामचेत निषाद निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़।

5. गीता देवी पत्नी रामचेत निषाद निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़।

➡ 2- देवगाँवः अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ शिवांश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी लहुआकला थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए आपराधिक जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी-208” होगा।

जिसके सदस्य निम्नवत हैं-

1- रोशन यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी रसूलपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़।

2- विपिन यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासी जमुई थाना देवगांव जनपद आजमगढ़।

 

➡ 3- निजामाबादः अभियुक्त बब्लू उर्फ मामुन पुत्र झिन्नू उर्फ दीन निवासी शहरिया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गोवध जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (गोवध गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी-209” होगा।

जिसके सदस्य निम्नवत हैं-

1- अब्दुल अजीज उर्फ लंग्गड़ पुत्र मुमताज निवासी शहरिया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़।

 

➡ 4- कंधरापुरः अभियुक्त अंगद यादव उर्फ लाला यादव पुत्र इन्द्रदेव यादव उर्फ मेथी निवासी आखापुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए शराब तस्करी जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (शराब तस्कर गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी-210” होगा।

जिसके सदस्य निम्नवत हैं-

1- राकेश यादव पुत्र हरिलाल यादव निवासी औरंगाबाद थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page