Uncategorized

04 अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज गिरफ्तार

बोलेरो कार व सोने चांदी के जेवरात, नगदी, अवैध तमंचा कारतूस बरामद

 

 

चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज चौधरी तथा उनकी टीम द्वारा टप्पेबाजी गैंग का पर्दाफास करते हुये 04 अन्तर्जनपदीय टप्पेबाजों को 01 बोलेरो कार, सोने चांदी के जेवरात व अवैध तमंचा कारतूस व अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1.राजा पटेल पुत्र रामलल्लन पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी करछना थाना करछना जनपद प्रयागराज

2.गुड्डू उर्फ मो0 कासिम पुत्र मो0 शफीक निवासी ग्राम जसरा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज

3.प्रेम चन्द्र भारती पुत्र कमलेश कुमार निवासी ग्राम रेही थाना बारा जनपद प्रयागराज

4.संजय पटेल पुत्र उदय राज निवासी ग्राम रेही थाना बारा प्रयागराज

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास

1.संजय पटेल का आपराधिक इतिहास

(i). अ0स0 7/2020 धारा 41/411 भादवि थाना बारा

(ii).मु0अ0सं0 919 /2021 धारा 147,323,325,420,504,506 भादवि0 कोतवाली सदर जनपद प्रतापगढ़

(iii).मु0अ0स0 148/20 धारा 2/3 (1) गैगेस्टर एक्ट थाना बारा

(iv).मु0अ0सं0 728/2018 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना करनलगंज

(v). 176/2016 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना बारा

(vi).मु0अ0सं0 94/2018 धारा 120बी, 34,395,397,412 भादवि थाना

(vii).मु0अ0सं0 772/201 धारा 120बी 34,395,397,412 भादवि थाना शंकरगढ

(viii).मु0अ0सं0 302/2021 धारा 120बी 34,395,397,412 भादवि थाना शंकरगढ़

(ix).मु0अ0सं0 303/2019 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना शंकरगढ

(x).मु0अ0सं0 47 /2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना राजापुर जनपद चित्रकूट

(xi).मु0अ0सं0 41 /2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना मऊ जनपद चित्रकूट

*2.गुड्डू उर्फ मो0 कासिम का आपराधिक इतिहास*

(i).मु0अ0सं0 47 /2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना राजापुर जनपद चित्रकूट

(ii).मु0अ0सं0 41 /2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना मऊ जनपद चित्रकूट

*3.प्रेमचन्द्र भारती का आपराधिक इतिहास*

(i).मु0अ0सं0 47 /2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना राजापुर जनपद चित्रकूट

(ii).मु0अ0सं0 41 /2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना मऊ जनपद चित्रकूट

*4.राजा पटेल आपराधिक इतिहास*

(i).मु0अ0सं0 47 /2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना राजापुर जनपद चित्रकूट

(ii).मु0अ0सं0 41 /2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना मऊ जनपद चित्रकूट

*बरामदगीः-*

1.03 जोड़ी पायल सफेद धातु

2.01 जोड़ी टूटी पायल सफेद धातु

3.17 अदद टूटी हुयी बिछिया सफेद धातु

4.06 अदद अंगूठी सफेद धातु

5.01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु

6.01 अदद चैन पीली धातु

7.01 अदद अंगूठी पीली धातु

8.02 अदद कान का बाला पीली धातु

9.4000/- रुपये नगद

10.01 तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतसू व 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर

11.घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार रजि0 नं0 UP81 BD1783

*गिरफ्तारी का स्थान व समयः-*

छीबो मोड राजापुर, दिनाँक 17.03.2024 की सुबह समय 05.30 बजे

सक्षिप्त विवरणः-

प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर राजापुर स्थित छीबो मोड़ से लालता रोड की तरफ से आ रही बोलेरो कार रजि0 नं0 UP81 BD1783 से अभियुक्त 1. राजा पटेल पुत्र रामलल्लन पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी करछना थाना करछना जनपद प्रयागराज 2. गुड्डू उर्फ मो0 कासिम पुत्र मो0 शफीक निवासी ग्राम जसरा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज 3. प्रेम चन्द्र भारती पुत्र कमलेश कुमार निवासी ग्राम रेही थाना बारा जनपद प्रयागराज 4. संजय पटेल पुत्र उदय राज निवासी ग्राम रेही थाना बारा प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । जामा तलाशी से अभियुक्त संजय पटेल उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुया व अन्य तीनों अभियुक्तों के कब्जे से 01-01 मोबाइल फोन बरामद किया गया तथा बोलेरो कार के अगले डैशबोर्ड से सोने चांदी के जेवरात व 4000/- रुपये नगद बरामद हुये । अभियुक्तों के कढ़ाई से पूंछतांछ की गयी तो बताया कि हम गैंग बनाकर लोगों को अपनी गाड़ी में बैठाकर उनके साथ टप्पेबाजी चोरी की घटना करते हैं तथा आर्थिक लाभ कमाते हैं हमारे गिरोह का सरगना संजय पटेल है । कुछ दिन पूर्व थाना मऊ के लालता रोड से अपनी इसी गाडी में एक दम्पत्ति को बैठाकर उसके बैग से चोरी हुए आभूषण को बेंचकर कुल 80000/- रुपये प्राप्त हुए थे जिसे हम लोगों खर्च कर दिया है, उसमें से ही 4000/- रुपये बचा है तथा फरवरी माह के अन्त में राजापुर चौराहे के पास से एक दम्पत्ति को इसी गाडी में बैठाकर रास्ते में हम लोगों ने उनके बैग से आभूषण चोरी किये थे जिन्हे आज बांदा बेंचने जा रहे थे । बोलेरो कार के सम्बन्ध में बताया कि यह कार राजेश कुमार पुत्र राजकरन निवासी करछना प्रय़ागराज की है जिसे हम मासिक किराये पर लिए हुये हैं ।

थाना राजापुर में माह फरवरी में हुयी टप्पेबाजी की घटना के सम्बन्ध में थाना राजापुर में मु0अ0सं 47/2024 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत था तथा थाना मऊ क्षेत्र में हुयी घटना के सम्बन्ध में थाना मऊ में मु0अ0सं0 41/2024 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । टप्पेबाजी की घटनाओं का माल बरामदगी के आधार पर उपरोक्त दोनों मुकदमों में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी तथा अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त संजय पटेल उपरोक्त के विरुद्ध थाना राजापुर में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

1.प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज चौधरी

2.उ0नि0 सिद्धथाना राय

3.उ0नि0 अनिल कुमार

4.उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह

5.आरक्षी लवकुश यादव

6.आरक्षी मनोज यादव

7.आरक्षी चन्दन

8.आरक्षी शुभम कुमार थाना मऊ

9.आरक्षी पुष्पेन्द्र थाना मऊ

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page