Uncategorized

04 अंतर्राज्यीय वाहन लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे करोड़ों रुपए के वाहन बरामद

गिरोह के विरुद्ध जनपद रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, कानपुर नगर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बाराबंकी व सुल्तानपुर में गैंगस्टर, चोरी, लूट, हत्या के प्रयास, जालसाजी व आयुध अधिनियम सहित गंभीर अपराधों के लगभग दो दर्जन से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत

 

भदोही थाना औराई में चित्रसेन सिंह पुत्र स्व0 बैजनाथ सिंह निवासी जगदीशपुर थाना जाफराबाद जनपद जौनपुर द्वारा सूचना दिया गया कि ट्रक के मेरे ड्राइवर राधेश्याम उर्फ कल्लू  द्वारा ग्राम नरथुआ पाल के पास रात्रि में ट्रक खड़ी करके खाना पीना करके अपने गाड़ी में जाकर सो गया तथा सुबह मुझे ड्राइवर द्वारा बताया गया कि गाड़ी चोरी हो गयी । उक्त घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही मु0अ0सं0- 271/23 धारा 379 भा0द00वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।

          डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन,पुलिस अधीक्षक  के कुशल निर्देशन में शासन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे हिस्ट्रीशटर/वांछित/लुटेरों/ पेशेवर अपराधियों व टाप 10 के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत  कार्यवाही एवं उनकी गिरफ्तारी एवं कार्यवाही हेतु जनपद के समस्त थानों को विशेष रूप से अभियान के तहत निर्देशित किया गया था ।

        जनपद में अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के दौरान थाना औराई व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक  09.01.2024 को चेकिंग के दौरान एक हुण्डई वर्ना कार स्लेटी रंग की काफी तेज रफ्तार से मिर्जापुर की तरफ से गुजर रही थी जिसमें संदिग्ध व्यक्ति बैठे प्रतीत हो रहे थे, चेक करने का प्रयास किया गया तो कार रूकी नही और तेज रफ्तार से भदोही की तरफ भाग रही है। जिसे कुरौना हवाई पट्टी जाने वाले मार्ग के सामने सडक पर पहुंच कर पुलिस बल के सहयोग से रोड को ब्लाक कर आने वाले संदिग्ध वाहन का इंतजार करने लगे कि सामने से तेज रफ्तार से एक कार आती हुयी दिखाई दी तभी पुलिस को देखकर कार खड़ी करके कार सवार भागने लगे पुलिस बल द्वारा घेर घार कर दौडाकर तीन व्यक्तियो को पकड लिया गया । हुण्डई वर्ना कार को कब्जे में लेकर पकड़े गये तीनो व्यक्तियो का नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम मो0 रईश पुत्र मो0 नासिर नि0 जोगापुर थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ  व कब्जे से 01 अदद देशी रिवाल्वर 32 बोर जिसमें 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए । दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुफियान पुत्र इदरीश नि0 गा0 असांव थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ बताया कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद व तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम सलमान उर्फ अब्दुल कादिर पुत्र मुहम्मद आसिक अली नि0 महुली थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद तथा अभियुक्तो की निशानदेही पर बृजेश मौर्या पुत्र रमेश चन्द निवासी मुराईटोला थाना सदर कोतवाली फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया व एक ट्रक सम्पूर्ण व एक चेचिस अर्ध खुली व अल्टो कार बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 394,342,411,413,120 बी,420,467,468 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट बढ़ोतरी की गयी ।

*पूछताछ विवरण-* पूछताछ में बताए कि हम लोगो का वाहन चोरी व लूट का एक गैंग है। अपने आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु ट्रको की लूट व चोरी कर चेचिस नं0 बदलकर कागजात बनवाकर बिक्रीकर अपना जीवन यापन करते हैं । जिसके मुखिया शकील उर्फ वसीम पुत्र मो0 इदरीश निवासी ग्राम असांव थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ के हैं। जिनके हुकुम पर हम लोग सुनसान स्थान पर रात्रि में घूम फिर कर बृजेश मौर्या के डिमांड पर 14 टायरा व 16 टायरा ट्रक को टारगेट कर चोरी व लूट  करते हैं ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*

1.मो0 रईश पुत्र मो0 नासिर नि0 जोगापुर थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ

2.सुफियान पुत्र इदरीश नि0 गा0 असांव थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़

3.सलमान उर्फ अब्दुल कादिर पुत्र मुहम्मद आसिक अली नि0 महुली थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ

4.बृजेश मौर्या पुत्र रमेश चन्द निवासी मुराईटोला थाना सदर कोतवाली फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया

*लुटेरे अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास*-

*सुफियान उर्फ शाहरूख का आपराधिक इतिहास*

1.मु0अ0सं0 460/17 धारा 392 भा0द0वि0 थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज

2.मु0अ0सं0 246/17 धारा 395 भा0द0वि0 थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली

3.मु0अ0सं0 37/18 धारा 379 भा0द0वि0 थाना गौरीगंज जनपद अमेठी

4.मु0अ0सं0 54/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़

5.मु0अ0सं0 24/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाबूपुरवां जनपद कानपुर नगर

6.मु0अ0सं0 25/21 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना बाबूपुरवां जनपद कानपुर नगर

*रईस पुत्र नासिर का आपराधिक इतिहास*

1.मु0अ0सं0 422/18 धारा 307 भा0द0वि0 थाना सोरांव जनपद प्रतापगढ़

2.मु0अ0सं0 425/18 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना सोरांव जनपद प्रतापगढ़

*सलमान उर्फ अब्दुल कादिर पुत्र आशिक अली का आपराधिक इतिहास*

1.मु0अ0सं0 653/17 धारा 342/395/412/419/420 भा0द0वि0 थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी

2.मु0अ0सं0 17/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर

3.मु0अ0सं0 18/18 धारा 8ए (सी) नारकोटिक्स ड़्रक्स एण्ड साइक्रोट्रोपिक एक्ट 1985 थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर

4.मु0अ0सं0 49/18 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर

5.मु0अ0सं0 14/18 धारा 399/401 भा0द0वि0 थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर

6.मु0अ0सं0 269/19 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना सैनी जनपद कौशाम्बी

7.मु0अ0सं0 987/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली शहर जनपद प्रतापगढ

8.मु0अ0सं0 219/19 धारा 342/379 भा0द0वि0 थाना धमौर जनपद सुल्तानपुर

9.मु0अ0सं0 106/21 धारा 34/395/412/414/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना हैदरगढ जनपद बाराबंकी

10.मु0अ0सं0 122/21 धारा 34/395/412/414/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना हैदरगढ जनपद बाराबंकी

11.मु0अ0सं0 54/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना थाना हैदरगढ जनपद बाराबंकी

12.मु0अ0सं0 103/23 धारा 323/341/504/506 भा0द0वि0 थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ

यह हुई बरामदगी –

कब्जे/निशादेही पर 02 अदद बड़ी ट्रक, 01 अदद अवैध देशी रिवाल्वर,02 अदद अवैध तमंचा मय 06 अदद जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त दो चार पहिया वाहन (हुंडई वरना व अल्टो कार) बरामद,बरामदशुदा वाहनों की कुल कीमत लगभग 01 करोड 10 लाख रुपए

टीम को मिलेगा इनाम-

लूट/ चोरी के अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को  25 हजार रू0 से पुरस्कृत किया जाएगा  ।

टीम में शामिल रहने वालों में-

1.  उ.नि.विनोद दूबे प्रभारी स्वाट/एसओजी टीम, उ0नि0 मो0 शाबान, हे.का.इमरान खान,हे0का0 नरेन्द्र सिंह, हे0का0 तुफैल अहमद,  हे0का0 अजय यादव, हे.का.राजेश यादव, हे0का0 नागेंद्र यादव ,का0 मन्नू सिंह, कां0 दीपक यादव , का.सुनील पाल , का.सुनील कन्नौजिया,का. गोपाल खरवार क्राइम ब्रांच व का. रवि कुमार साइबर सेल जनपद भदोही।

2.  सच्चितानन्द पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक औराई ,कां0 कमलेश पाल,कां0 दुर्गेश,कां0 अनुप कुमार, कां0 गोपाल गुलशन , कां0 कैलाश प्रजापति मु0आ0 मेराज अली , कां0 भूपेन्द्र राय थाना औराई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page