29 साल बाद कैंट स्टेशन पर बिना रुके गुजरेगी गाड़ियां –

वाराणसी :– कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहे यार्ड रीमॉडलिंग के वजह से करीब 29 वर्ष के बाद कैंट स्टेशन का नजारा शुक्रवार से बदला नजर आ रहा है। 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक कैंट स्टेशन से जफराबाद -लखनऊ रूट की करीब 11 जोड़ी ट्रेनों को स्टेशन पर बिना रुके गुजारी जा रही है। नॉन इंटरलॉकिंग कम की वजह से इन सभी गाड़ियों को गुड्स लाइनों से करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गुजर जा रहा है।
वही 11 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का कैंट की जगह काशी और शिवपुर स्टेशनों पर 5 मिनट का ठहराव किया जा रहा है। बता दे की कैंट पर यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य 1 सितंबर से शुरू हुआ है जो 15 अक्टूबर तक चलेगी। अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को एनआई दौरान मैन्युअल ऑपरेशन की वजह से सभी गाड़ियां बनारस और शिवपुर रूटों गंतव्य तक जाएगी।
इसी कड़ी में शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का 9 घंटे का ब्लाक रहेगा। वही नॉन इंटरलॉकिंग के दौरान 6 से 15 अक्टूबर तक काशी और वाराणसी सिटी स्टेशनों से कई यात्री ट्रेन लोटा की ओर नहीं जा पाएंगी। इस रूट पर सिर्फ मालगाड़ियों का प्रचलन उक्त समय में करवाया जाएगा।