होटल संचालकों द्वारा मनमाने ढंग से कमरें उठाये जाने की मिली शिकायत, तो होगी कार्यवाही –

वाराणसी:– अपर आयुक्त ग्रेड-1, राज्य कर वाराणसी जोन-प्रथम ने बताया कि अवध मान होटल, रेस्टोरेंट एण्ड लान वाजिदपुर की जांच की गयी। जांच पर होटल में टैरिफ के अनुसार बुकिंग किया जाना पाया गया तथा अन्य पायी गयी अनियमितताओं के आधार पर होटल स्वामी द्वारा रू० 3.45 लाख कर एवं अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में होटल बालाजी पैलेस,बागहाड़ा सोनारपुरा की जांच की गयी। इस होटल के कमरों की बुकिंग मैनुअल ऑर फोन से होती है। ऑनलाइन कोई बुकिंग नही होती है। होटल में कुल 26 कमरें है, जिसमें 08 ए0सी0 कमरें है और 18 नॉन-ए०सी० कमरें है। नॉन ए०सी० कमरों का किराया रू 800 से 900 तथा ए०सी० कमरों का किराया रू 1200 से रू0 1500 प्रतिदिन है। जांच पर व्यापारी द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों के अनुसार एवं होटल में टैरिफ के अनुसार बुकिंग किया जाना पाया गया। इसी प्रकार होटल गंगा व्यू गेस्ट हाउस, बड़ा गम्भीर सिंह सोनारपुरा, भेलूपुर की भी जांच की गयी। उक्त होटल के कमरों की बुकिंग मैनुअल और फोन से होती है।ऑनलाइन बुकिंग नही होती है। होटल में कुल 35 कमरें है, जिसमें 20 ए0सी0 कमरें है और 15 नॉन ए०सी० कमरें है। नॉन ए०सी० कमरों का किराया रू 800 से 1000 तथा ए०सी० कमरों का किराया रू 1200 से रू0 2000 प्रतिदिन है। जांच पर व्यापारी द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों के अनुसार एवं होटल में टैरिफ के अनुसार बुकिंग किया जाना पाया गया। उन्होंने बताया कि टैरिफ संबंधी कोई शिकायत अभी तक किसी व्यक्ति द्वारा नहीं की गयी है। यदि इस प्रकार का कोई शिकायत/प्रकरण संज्ञान में आता है कि उक्त होटल संचालकों द्वारा मनमाने ढंग से कमरें उठा रहे है, तो तत्काल संज्ञान लेते हुए राजस्व व जनहित में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।