हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को 34- 34 वोट मिले , टॉस के जरिए बीजेपी के हर्ष महाजन जीते –

BJP उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत: दोनों उम्मीदवारों को मिले 34-34 वोट, लॉटरी से हुआ फैसला, 9 विधायकों की बगावत से कांग्रेस की फजीहत
शिमला: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत हुई है. मतगणना में दोनों उम्मीदवारों के बीच मुकाबला टाई हो गया था और दोनों प्रत्याशियों को 34-34 वोट मिले थे. जिसके बाद लॉटरी से जीते हुए उम्मीदवार का फैसला हुआ. 6 कांग्रेस और 3 निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी, जिसके कारण कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार में भी पार्टी राज्यसभा चुनाव नहीं जीत पाई. कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार बनाया था जबकि बीजेपी ने 40 साल कांग्रेस में रहे हर्ष महाजन को चुनावी मैदान में उतारा था. हर्ष महाजन 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में चले गए थे.
‘ड्रॉ ऑफ लॉट्स’ से जीती बीजेपी
हिमाचल में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है. विधानसभा में कांग्रेस के 40, बीजेपी के 25 और तीन निर्दलीय विधायक हैं. लेकिन कांग्रेस के 6 विधायकों और 3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन को वोट डाला है. जिसके कारण दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले. इसके बाद ‘ड्रॉ ऑफ लॉट्स’ से फैसला हुआ.बराबर वोट मिलने की स्थिति में ‘ड्रॉ ऑफ लॉट्स’ की प्रक्रिया अपनाई जाती है. इसमें दोनों उम्मीदवारों की सहमति के बाद लॉटरी निकाली जाती है. लॉटरी के जरिये ही जीत का फैसला होता है. हिमाचल में बीजेपी के हर्ष महाजन की लॉटरी निकली और कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा.