हिंदू नव संवत्सर के स्वागत में निकाली गयी शोभायात्रा,हर-हर महादेव व जय श्रीराम का गूंजा नारा –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- आध्यात्मिक नगरी काशी में महेशपुर में हिंदू नव संवत्सर स्वागत में मंगल कलश यात्रा निकाली गई।इस दौरान हर- हर महादेव और जय श्रीराम के जयकारे लगाए गए।प्रेमदास बाल संस्कार आश्रम से सोमवार को निकाली गयी कलश यात्रा में सर्व समाज की महिलाओं ने भागीदारी की।यह यात्रा संतों के सानिध्य में निकाली गयी।
कलश यात्रा बाल संस्कार आश्रम से शुरू होकर महेशपुर, चांदपुर और शिवदासपुर होते हुए पुन: आश्रम पहुंची। सिर पर कलश लेकर महिलाएं शोभायात्रा में शामिल हुईं। कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया।रास्ते भर श्रद्धालुओं को लोगों ने शरबत पिलाया और फूल बरसाया।
शोभायात्रा की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विशिष्ट अतिथि पातालपुरी मठ के महंत बालक दास, शीतला प्रसाद यादव, राजेश भाटिया रहे। इस दौरान नंदलाल,ज्ञानचन्द्र पटेल,पिंटू यादव,मयंक,रामविलास इत्यादि लोग शामिल रहे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7275137271