हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक बाढ़ प्रभावित व्यक्ति को राहत सामग्री अवश्य मिल जाए – सीएम

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन, लखनऊ में उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विजन डॉक्यूमेंट’, बाढ़ की स्थिति, बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री के वितरण, रक्षाबंधन के अवसर पर माताओं-बहनों को निःशुल्क बस यात्रा एवं आगामी विधान मण्डल सत्र के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विजन डॉक्यूमेंट’ तैयार करने जा रही है, यह विजन डॉक्यूमेंट उत्तर प्रदेश के भविष्य की दशा और दिशा तय करेगा,इसके माध्यम से हमें अपने आगामी विकास लक्ष्यों को निश्चित करना है और इन्हें क्रियान्वित करने की रणनीति को तय करना है।
सीएम ने आगे कहा – ‘विजन डॉक्यूमेंट-2047’ के संबंध में विधान मण्डल के आगामी सत्र में 24 घण्टे की चर्चा प्रस्तावित है, इस चर्चा के दृष्टिगत हर विभाग विगत 08 वर्षों के अपने कार्यों का सारगर्भित एवं संक्षिप्त नोट तैयार करे,विधायिका की जनता के प्रति जवाबदेही होती है, इस नोट के माध्यम से विभागीय मंत्री अपने कार्यों का लेखा-जोखा जनता को समर्पित करेंगे,उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने की इस यात्रा में आमजन की सहभागिता आवश्यक है।
‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेंट-2047’ में जनता-जनार्दन की अपेक्षाएं शामिल की जाएं, इसके लिए शीघ्र ही आम जनता से सुझाव लेने के लिए QR कोड जारी किया जाए, यह QR कोड सरकारी कार्यालयों, पंचायत भवनों, अस्पतालों, बस अड्डों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएं। सभी संबंधित विभाग इसकी तैयारी सुनिश्चित करें- सीएम
सीएम योगी – विधान मण्डल के सत्र में विधायकों के प्रश्नों के जवाब तार्किक, समीचीन, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रश्न की अपेक्षा के अनुरूप हों, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रश्न के जवाबों का स्वयं अपने स्तर से मूल्यांकन करें, विगत 08 वर्षों में सभी विभागों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। अपनी बात सकारात्मक तरीके से रखें, अधिकारीगण विभागीय मंत्री के साथ बेहतर संवाद रखें तथा सही समय पर निर्णय लेकर कार्यों को आगे बढ़ाएं, बाढ़ प्रभावित जनपदों में कण्ट्रोल रूम निरन्तर सक्रिय रहें।
सीएम योगी के अफसरों को निर्देश- हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक बाढ़ प्रभावित व्यक्ति को राहत सामग्री अवश्य मिल जाए, राहत सामग्री गुणवत्तापूर्ण एवं पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए, राहत एवं बचाव के लिए नौकाओं की पर्याप्त व्यवस्था हो, प्रदेश सरकार पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पावन अवसर पर माताओं-बहनों को 8 अगस्त की सुबह से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक UPSRTC की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान कर रही है, इसके दृष्टिगत परिवहन विभाग पर्याप्त मात्रा में बसों का संचालन करे, सही/फिट बसों का ही परिचालन किया जाए, आरटीओ, एआरटीओ फील्ड में उतरकर व्यवस्थाओं को देखें, शहर, हाईवे व अन्य सम्पर्क मार्गों पर कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो.