हमीरपुर भेजी गई बांदा से 400 मीट्रिक टन खाद

हमीरपुर भेजी गई बांदा से 400 मीट्रिक टन खाद
बांदा। सहकारिता विभाग के जरिए हमीरपुर जनपद मे इफ्को, डीएपी एवं यूरिया खाद की बिक्री बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष डेढ़ गुनी से अधिक हुई है। पीसीएफ चित्रकूट धाम मण्डल के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि इस मामले पर शासन व जिलाधिकारी स्तर से जांच तथा सत्यापन की कार्रवाई के साथ ही सघन रूप से निगरानी की जा रही है। उन्होने बताया कि हमीरपुर जनपद के लिए बांदा से 400 मीट्रिक टन इफ्को, डीएपी का आवंटन मुख्यालय से किया गया है। उन्होने यह भी बताया है कि लगभग दो दिन के अंदर खाद की रैक आने की संभावना है और जिले मे उर्वरक की कमी नही होने पाएगी। उन्होने अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि यदि किसी स्तर से खाद की कमी होती है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि अधिकारी इस पर निगरानी रखें कि कोई भी जरूरत के अतिरिक्त खाद का स्टाक न करने पाए।