Uncategorized

हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार

 

बांदा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र मे बीते 7 मार्च को बरामद हुए शव की घटना का कोतवाली देहात पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने पर्दाफाश करते हुए घटना मे शामिल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली देहात के जौरही गांव मे मनोज कुमार उर्फ बबली की साथियों ने ही बीते 6 मार्च की रात हत्या कर शव को जारी जौरही रोड किनारे जंगल मे फेंक दिया था। थाना कोतवाली देहात मे रिपोर्ट दर्ज की गयी थी और आरोपियों की तलाश की जा रही थी। एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस को तत्काल मामले का खुलाशा करने के निर्देश दिए थे। सघन जांच एवं सर्विलांस की मदद से पुलिस ने घटना मे शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूंछताछ मे उन्होने बताया कि मृतक मनोज कुमार उर्फ बबली आसेन्द्र उर्फ पिंटू, राज पटेल व रामेश्वर गर्ग एक साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक छावनी व कृषि विश्व विद्यालय मे केसीसी लोन दिलाने का काम करते थे और लोगों से 25 फीसदी कमीशन लेते थे। मिलने वाले कमीशन मे आसेन्द्र उर्फ पिंटू व राज पटेल ज्यादा हिस्सा अपने पास रखते थे। इसी बात को लेकर मनोज उर्फ बबली नाराज था और बराबर हिस्से की मांग करता था। इसी को लेकर काफी विवाद हुआ। इसके बाद पिंटू व राज पटेल ने मनोज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। मृतक मनोज व रामेश्वर गर्ग काफी अच्छे मित्र थे इसलिए पिंटू व राज पटेल ने उसे ज्यादा कमीशन का लालच देकर अपनी योजना मे शामिल कर लिया और 6 मार्च की रात्रि मे मनोज को उनके किराये के कमरे जरैली कोठी मे लाने के लिए कहा। योजना के तहत समझौते का बहाना बनाकर रामेश्वर मनोज को लेकर पिंटू व राज पटेल के कमरे पर पहुंचा। दोनो ने पहले से ही हत्या के लिए 17 हजार रुपये देकर वीरेन्द्र उर्फ हलाले को बुलाया था जब मनोज कमरे मे पहुंचा तो सबने मिलकर पूर्व योजित तरीके से गमछा से गला कसकर व सिलौटी से सीने मे हमला कर हत्या कर दी और शव को बोलेरो से जौरही के पास जंगल मे फेंक दिया। पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त गमछा, सिलौटी तथा बोलेरो को बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए 25 हजार रुपये का ईनाम दिया है। गिरफ्तार आरोपियों मे आसेन्द्र उर्फ पिंटू पटेल पुत्र राज बहादुर, निवासी कुचारन थाना पहाड़ी, रामेश्वर गर्ग पुत्र मिठाईलाल निवासी रगौली थाना कोतवाली कर्वी, वीरेन्द्र उर्फ हलाले पुत्र नत्थू गुप्ता निवासी शंकर बाजार कर्वी जनपद चित्रकूट व राज पटेल पुत्र दिनेश निवासी पिंडारन थाना मरका जनपद बांदा हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक सुखराम सिंह, प्रभारी सर्विलांस अनिल कुमार साहू, उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव, दुर्विजय सिंह, हेड कां0 महेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, राघवेन्द्र सिंह, हमीद खां, अश्वनी व संदीप यादव शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page