हड़ताल पर रहेंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील;प्रदेश की सभी जिला अदालतों के बाहर वकील आज विरोध प्रदर्शन करेंगे –
✍️रवि शर्मा
प्रयागराज: गाजियाबाद में वकीलों पर पुलिस लाठीचार्ज से जुड़ा मामला, घटना के विरोध में आज सोमवार 4 नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील, कामकाज ठप रख हड़ताल पर रहेंगे वकील, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की इमरजेंसी बैठक में लिया गया फैसला, बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि गाजियाबाद के जिला जज के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में आपराधिक अवमानना का केस भी दाखिल किया जाएगा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट से गाजियाबाद में लाठी चार्ज का आदेश देने वाले जिल, जज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी, इसके साथ ही पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की जाएगी, यूपी बार काउंसिल ने पहले ही सोमवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का फैसला किया है, *प्रदेश की सभी जिला अदालतों के बाहर वकील आज विरोध प्रदर्शन करेंगे।