हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर किया “अवध में होली” कार्यक्रम का आयोजन,होली पर चर्चा संग अवधी लोकगीत से किया होली का स्वागत –

रवि शर्मा
लखनऊ :- मेट्रो ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर शाम 4 से 6 की बीच “अवध में होली” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत होली के लोकगीत से हुई जहां मान्सी रघुवंशी ने गीत-संगीत से समा बांधा।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए लखनऊ के क्रिश्चियन कॉलेज से हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ऋषि कुमार, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पी.सी सरकार एवं अध्यापिका एवं कवयित्री डॉ सुधा मिश्रा ने रंगविमर्श किया जहां अवध में खेली जाने वाली होली पर विस्तार से चर्चा हुई।
हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने ‘अवध में होली’ कार्यक्रम में शामिल होकर होली का धूम-धाम से स्वागत किया एवं गुलाल एवं गुजिए से कार्यक्रम का समापन किया।
यूपीएमआरसी सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं देता है।
जरूरी सूचना –
लखनऊ मेट्रो सेवा दोपहर 02:30 से रात 10:00 बजे तक रहेगी। लखनऊ मेट्रो की आखिरी ट्रेन अपने दोनों टर्मिनल स्टेशन- मुंशीपुलिया एवं सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से रात 10 बजे निकेलगी।