Uncategorized

स्वास्थ्य विभाग की मण्डलीय बैठक मे आयुक्त ने की समीक्षा

 

बांदा। बुंदेलखण्ड मे बढ़ रहे गर्मी के प्रकोप एवं संचारी रोग पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की मंडलीय बैठक मे गहन समीक्षा की। डॉ रेखा रानी अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, संयुक्त निदेशक मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चारों जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारी, एसीएमओ, आरसीएच, डीपीएम, डीएएम, डीसीपीएम, डेवलपमेंट, पार्टनर प्रतिनिधि, डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ, एनएचएम के मण्डीय प्रबंधक मौजूद रहे। बैठक मे आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, राष्ट्रीय तपेदिक नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार नियोजन, वित्तीय समीक्षा, आयुष्मान कार्ड, प्रथम संदर्भन इकाई, यूपी हेल्थ डैशबोर्ड, टीकाकरण, आकांक्षीय ब्लाक, एएसएनसीयू की समीक्षा की। उन्होने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। इनकी गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी गतिविधियों को नियमित रूप से जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के लिए करना बेहद आवश्यक है। बढ़ती गर्मी से संबंधित बीमारियों से बचाव एवं उनके प्रबंधन के लिए पर्याप्त मात्रा मे सभी स्वास्थ्य इकाईयों मे स्वास्थ्य सेवाएं एवं दवाएं उपलब्ध कराने एवं इसका अनुश्रवण करने के लिए सीएमओ तथा सीएमएस को निर्देश दिए। उन्होने अंतर्विभागीय समन्वय करते हुए संचारी अभियान के प्रत्येक इंडिकेटर मे सुधार लाने के भी निर्देश दिए। अपर निदेशक डॉ रेखा रानी ने सभी जिलों मे दस्तक अभियान के तहत संचारी रोगों व हीट से संबंधित बीमारियो के नियंत्रण के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देश दिए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक आलोक कुमार ने जिला अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी के स्तर से हीट संबंधी इलनेस से संबंधित आईएचआईपी पोर्टल पर इकाईयों द्वारा भरी जा रही सूचनाओं का प्रदर्शन किया। बांदा की महज 17 प्रतिशत रिपोर्टिंग पर आयुक्त ने असंतोष जताया और सीएमओ को सुधार करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य टीम इस तरह कार्य करे कि मंडल का कोई भी जिले की ग्रेडिंग निचले स्तर पर न रहे। उन्होने कहा कि मतदान के दौरान सभी स्वास्थ्य इकाईयों मे व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी जाएं। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page