स्वाट व थाना गोपीगंज पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता
सवारी यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

स्वाट व थाना गोपीगंज पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी
सवारी यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
भदोही में चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था के दृष्टिगत डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में रात्रि में स्वाट व थाना गोपीगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड के पास से जनपद सहित विभिन्न जनपदों में सवारी यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर सामान चोरी करने वाले गिरोह के *तीन शातिर अभियुक्तों* 1.रामदयाल मिश्रा उर्फ अमन मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा निवासी भोरकला थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ग्रामीण 2.उमेश दुबे पुत्र स्व0 संतोष दुबे निवासी तिवारीपुर थाना कछवां जनपद मिर्जापुर 3.अवधेश यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी सोनहर, महुआपट्टी कुकरौठी थाना व जनपद भदोही को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से थाना गोपीगंज व थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी अन्तर्गत जहरखुरानी कर यात्रियों का सामान चोरी करने के संबंध में पंजीकृत अभियोगों से सम्बंधित *4,880/- रुपया नगद, 04 अदद मोबाइल फोन तथा एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस व नशीला पाउडर अल्प्राजोलम 27.61 ग्राम व घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा* बरामद किया गया है।
गिरोह के सदस्य नशीला पाउडर चाय या कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर ऑटो रिक्शा में सवार यात्रियों को पिलाकर बेहोश कर देते थे, तत्पश्चात उन्हें सुनसान स्थान पर छोड़कर सामान चोरी कर लेते थे।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-119/2024 धारा-328,379,411 भा0द0वि0 व 3/25 आयुध अधिनियम व 21/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।