स्वच्छ भारत अभियान की खुली अवहेलना: भाजपा पार्षद पर सफाई व्यवस्था में लापरवाही का आरोप –

✍️पत्रकार एजाज खान
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को उनकी ही पार्टी के पार्षद पलीता लगा रहे हैं। ठाकुरगंज क्षेत्र के अहमदगंज पजाया वार्ड 90 की भाजपा पार्षद रानी कनौजिया पर अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था की घोर अनदेखी करने के गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वार्ड की नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं और सड़कों पर कचरे का अंबार लगा हुआ है।
वार्ड के निवासियों के अनुसार, 10 मिनट की बारिश में ही नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्षद रानी कनौजिया के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर भी सड़कों पर कचरा फैला हुआ है, लेकिन सफाई व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। क्षेत्र में फैले हुए इस कचरे से गंभीर बीमारियां पनप रही हैं और नालियां गंदगी से भरी हुई हैं।
नगर निगम जोन 6 के अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। वार्ड की सफाई व्यवस्था के मामले में नगर निगम जोन 6 के अधिकारियों की लापरवाही भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। एक तरफ क्षेत्र में कचरे के ढेर लगे हैं और नालियों में कीचड़ भरा हुआ है, वहीं सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई व्यवस्था के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।