Uncategorized

स्कूल चलो अभियान का बरेली से शुभारम्भ

 

 

 

बांदा 06 से 14 वर्ष आयु तक के शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में वृहद स्तर पर ’स्कूल चलो अभियान’ संचालित किये जाने के अन्तर्गत इस महाअभियान माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बरेली से शुभारम्भ किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों, अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम में विधायक नरैनी ओममणि वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकताओं में से हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की आधारशिला है, अतः एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित रहने न पाये, इसलिए शत्प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में नामांकन अवश्य करायें। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी विद्यालयों का कायाकल्प योजना के अन्तर्गत आधुनिकीकरण किया जा रहा है ताकि गाॅव में भी शिक्षा के स्तर पर सुधार होे सके और हर तबके का बच्चा शिक्षित होकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि प्रदेेश के 01 लाख 35 हजार विद्यालयों में कयाकल्प योजना के अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में बेहतर शिक्षा के साथ फर्नीचर, साफ-सफाई एवं अन्य सुविधायें प्रदान की गयी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सब पढें, सब बढें की थीम के तहत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को 01 अप्रैल से ही किताबें एवं पाठ्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि अपनेे बच्चों को नजदीकी शिक्षण संस्थान में दाखिला करवाने का कार्य करें। इस अभियान में सभी को एकजुट होकर अपने-अपने बच्चों का दाखिला करवाकर शिक्षा क्षेत्र में विकास पथ की ओर अग्रसर हों।

इस मौके पर जिलाधिकारी जे0रीभा ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने बच्चों को ’स्कूल चलो अभियान’ से जोड़ें तथा इस अभियान में शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन कराएं। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के न तो गांव विकसित होगा और न ही शहर और न ही देश का विकास सम्भव है। उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराएं। इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने जनपद के समस्त अध्यापकों से कहा कि स्कूल चलो अभियान की मुहिम को घर-घर जाकर अभिभावकों से आग्रह कर बच्चों को स्कूल में दाखिला करानेे का कार्य करें क्योेंकि शिक्षा ही व्यक्ति के व्यक्तित्व को पूर्णतः बदल देती है।

इस अवसर पर विधायक नरैनी ओममणि वर्मा, जिलाधिकारी जे0रीभा ,नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू गुप्ता ने प्राथमिक विद्यालय काशीराम कालोनी के कक्षा-4 के छात्र छात्राओं क्रमशः महक गुप्ता, श्रृष्टी सिंह, मानवी, किशोर साहू, प्राथमिक विद्यालय पोडाबाग कक्षा-5 के बच्चों क्रमशः शायना, वंश, अनामिका, सोनाक्षी, प्राथमिक विद्यालय बलखण्डीनाका बाॅदा कक्षा-6 के बच्चे क्रमशः कोमल, गौरी, सत्यम, पीहू, आरबीया, प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन बाॅदा कक्षा-7 के बच्चे क्रमशः सोनी, वन्दना, पलक, रोहणी, अंकित, प्राथमिक विद्यालय बडोखरखुर्द बाॅदा कक्षा-8 के बच्चे क्रमशः गीता, अंजली आदि छात्र छात्राओं को पठन-पाठन हेतु पुस्तकें, टिफिन व अन्य सामग्री वितरित की गयी।

कार्यक्रम में प्रतिनिधि मा0 जलशक्ति राज्यमंत्री दिलीप गुप्ता, विधायक सदर प्रतिनिधि रजत सेठ, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page