स्कूलों के निरीक्षण मे डीएम को मिलीं खांमियाँ, दिए कड़े निर्देश

बांदा। तिंदवारी विकास खण्ड के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पपरेंदा तथा प्राथमिक विद्यालय अतरहट का जिलाधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पपरेंदा के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय मे नामांकित 241 छात्रों के सापेक्ष 164 छात्र व शिक्षक उपस्थित मिले। यहां बन रहा मध्यान भोजन संतोषजनक मिला। पेयजल के लिए समरसेबिल से पानी बहता मिला। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पंचायत राज अधिकारी को इसे ठीक कराने के निर्देश दिए। विद्यालय मे संचालित आंगनवाड़ी का निरीक्षण करने के पश्चात विद्यालय मे सफाई के निर्देश दिए। विद्यालय मे कक्षा 3 की हिन्दी व कक्षा 5 की हमारा परिवेश पुस्तक वितरित न होने पर खण्ड शिक्षाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की अव्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने और छात्रों की उपस्थिति बेहद कम मिलने पर उन्होने प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय अतरहट मे प्रधानाध्यापक छाया सिंह व सहायक अध्यापक मनोत्मा अवकास पर मिलीं। सहायक अध्यापक लीलावती पाल एवं शिक्षामित्र ज्ञानमती उपस्थित मिलीं। नामांकित 111 छात्रों मे 68 छात्र उपस्थित मिले। डीएम ने विद्यालय के मुख्य दरवाजे पर लगे पेंट की छंटाई एवं सफाई के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।