सोनभद्र
Trending

सोनभद्र पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में घायल एक गौ तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार –

सोनभद्र:-  आज मुखबिरी सूचना मिली की एक पिकअप पर लालगंज मिर्जापुर से गोवंश लादकर भगवान यादव व अनिल प्रजापति उर्फ झगंटू पन्नूगंज और रायपुर होते हुए बिहार जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना रायपुर, थाना घोरावल, थाना पन्नूगंज व थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेराबन्दी की गई परन्तु जंगली रास्ता व भगौलिक लाभ लेते हुए गोवंश लदी पिकप आँखो से ओझल हो गई। मुखबीरी सूचना के आधार पर सभी पुलिस टीम तलास करने लगी। नगांव, दुल्लहपुर, सरईगढ़, नकटुआ बन्धा की तरफ तलास करते हुए नकटुआ जंगल से सटे तेनुआ जंगल में कुछ दूरी पर झाड़ के आड़ में रास्ते के बगल में कुछ गोवंश दिखाए पड़े जिसे एक व्यक्ति जंगल की तरफ हांक कर ले जाते दिखायी दिया।

इस पर जैसे ही हम पुलिस वाले अपने अपने वाहनों से तेजी से उतरकर गोवंश और उसको हांकने वाले व्यक्ति की तरफ बढ़े तो गोवंश हांकने वाला अभियुक्त अनिल प्रजापति उर्फ झगंटू पुत्र सियाराम प्रजापति निवासी सरईगढ़ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, मौजूद पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त अनिल प्रजापति उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से अभियुक्त घायल/गिरफ्तार हो गया।

घायल अभियुक्त को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी बैनी रवाना किया गया। मौके से 04 राशि गोवंश, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0- 84/2025 धारा 109 बीएनएस, 3/25 आर्म्स ऐक्ट व 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page