सोते वक्त अपने पति की गला दबाकर हत्या की. फिर दुनिया को कहानी बताई कि मेरे पति की मौत हार्ट अटैक से हुई –

दीपक की सरकारी नौकरी ही बनी उसकी जान की दुश्मन।बिजनौर के दीपक ने कुछ समय पहले शिवानी से प्रेम विवाह किया था, दीपक रेलवे में टेक्नीशियन था। शिवानी का किसी और से प्रेम संबंध था, शिवानी ने दीपक को गला दबाकर मार दिया और दीपक के घर वालों से फोन करके कहा कि दीपक को हार्ट अटैक आया है –
लखनऊ:- बिजनौर मे रेलवे में टेक्नीशियन दीपक की हत्या के मामले मे क़ातिल पत्नि शिवानी से चली लम्बी पुलिस पूछताछ के बाद भी क़त्ल का राज़ न खुल पाया। वह अकेले ही हत्या करने की बात कहती रही। अब पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। उसने यह तो कहा डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी। इसके बाद से दीपक उस पर ‘ शक ‘ करता था। कई बार उसे पीटा भी.. बस इसी गुस्से मे उसने नशे की 4 गोलियां खिलाई… जब वह गहरी नींद मे था.. गला दबाया और मार दिया।
हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव मुकरंदपुर निवासी दीपक कुमार नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर टेक्नीशियन के पद पर तैनात था। वह नजीबाबाद के मोहल्ला आदर्शनगर में पत्नी शिवानी और छह महीने के बेटे के किराए के मकान में साथ रह रहा था। चार अप्रैल की दोपहर को उसकी पत्नी शिवानी ने गला दबाकर हत्या कर दी और हार्ट अटैक का शोर मचाते हुए पहले पूजा अस्पताल और फिर बिजनौर में मेडिकल कालेज अस्पताल में शव को ले गई।
मृतक के भाई मुकुल की शिकायत पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो मामला गला दबाकर हत्या का निकला। मृतक के भाई मुकुल ने शिवानी और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने भी शिवानी को गिरफ्तार कर लिया।
नजीबाबाद के आदर्श नगर कॉलोनी में पति दीपक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पत्नी शिवानी पर शक के चलते दीपक आए दिन मारपीट करता था। पुलिस के पास पति-पत्नी के झगड़े और मासूम बेटे के रोने की वीडियो-ऑडियो क्लिप मौजूद है, जिसे मीडिया में जारी नहीं किया गया। पत्नी ससुराल नहीं जाना चाहती थी। आरोप है कि शिवानी ने दीपक को नशे की 4 गोलियां देकर गला घोंटकर हत्या की। पुलिस ने शिवानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।