पार्टियों में आंतरिक विवाद 23 क्षेत्रीय पार्टियों से नामांकन करने पर आयोग ने लगाया रोक –

लखनऊ:- भारत निर्वाचन आयोग ने 23 क्षेत्रीय पार्टियों से नामांकन करने वालों के आवेदन स्वीकार करने पर रोक लगा दी है। इन पार्टियों के चिह्न भी आंवटित नहीं किए जाएंगे। आयोग ने रिटर्निंग अधिकारियों को आदेश जारी किया है।
यूनाइटेड सेकुलर कांग्रेस पार्टी ऑफ इंडिया, शोषित समाज दल, सवर्ण समाज पार्टी, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी, राजनैतिक क्रांति पार्टी, निज गोनकर रेबुलेशन फ्रंट, नवोदय जनतांत्रिक पार्टी, नवजन क्रांति पार्टी, जनवादी पार्टी, जन समानता पार्टी, जनता पार्टी, बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय जन हितकारी पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी, अपना दल, आमरा बंगाली, ऑल इंडिया राजीव कांग्रेस पार्टी, अखिल भारतीय गोडवाना पार्टी, अखिल भारतीय रामराज्य परिषद, अखिल भारतीय जनसंघ, अखिल भारत हिंदू महासभा आदि शामिल हैं।
विवाद के कारण आयोग ने लिया निर्णयः
पत्र में कहा कि पार्टी पदाधिकारियों के चुनाव में पैदा हुए आंतरिक विवाद के कारण आयोग ने यह निर्णय लिया है। इसलिए इन दलों की ओर से फार्म ए और बी स्वीकार न किए जाएं।