वाराणसी
Trending

सुकन्या समृद्धि योजना में बनारस के डाक कर्मियों ने जीते पुरस्कार: कर्नल विनोद –

 

✍️नवीन तिवारी

वाराणसी:-  वाराणसी परिक्षेत्र के डाक कर्मियों ने उत्तर प्रदेश में चलाए गए विशेष अभियान में पुरस्कार प्राप्त किये। कर्नल विनोद पीएमजी वाराणसी ने बताया कि बनारस के कुल चार डाक कर्मियों को लखनऊ में मुख्य डाक महाध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रणव कुमार ने पुरस्कृत किया है। 

उन्होंने बताया कि सम्मानित डाक कर्मियों में रविन्द्र कुमार साह सहायक अधीक्षक पश्चिम उपमंडल वाराणसी, अरुण प्रकाश पांडेय बीपीएम धौरहरा चौबेपुर वाराणसी तथा अमित भारती बीपीएम करधना मिर्जामुराद वाराणसी शामिल हैं। 

कर्नल विनोद ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में आयोजित विशेष अभियान में सभी अधीक्षकों को घर घर जाकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए थे और साथ ही आशा कार्यकर्ताओं और नर्सिंग होमों में जा कर बच्चों के बारे में सूचना एकत्र करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी। इस अभियान के अंतर्गत बनारस के सभी स्कूलों को भी जोड़ा जाना था ताकि सभी दस साल तक की बच्चियों को सुरक्षित भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाया जाए। 

कर्नल विनोद ने वाराणसी परिक्षेत्र के बचत खाता शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों विशेष रूप से श्री परमानंद सहायक निदेशक और श्री प्रकाश सहायक को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार मिलना सारे वाराणसी परिक्षेत्र के लिए ख़ुशी और गर्व की अनुभूति की बात है और साथ ही भविष्य में और बेहतर परिणाम प्राप्त करने की प्रेरणा देता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से बच्चियों के उज्जवल भविष्य की नींव मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि जब बच्ची की जरूरत उच्च शिक्षा जैसे मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई और प्रोफेशनल कोर्स जैसे एमबीए या फिर पत्रकारिता आदि में दाखिला लेने की हो तो उसके लिए एक अच्छी राशि का सृजन किया जाए और वह अपनी पढ़ाई को बेहतर ढंग से संपन्न कर सके। कर्नल विनोद कुमार ने सुकन्या समृद्धि स्कीम के बारे में कहा कि डाक विभाग इस योजना के तहत समाज के बेहतर आर्थिक और सामाजिक जीवन के विकास में योगदान दे रहा है और भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने दस साल से कम उम्र की लड़कियों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों के प्रति सम्मान दिखाएं और निकट के डाक घर में जाकर उनके खाते खुलवायें। कर्नल साहब ने सभी बिज़नेस घरानों, आर्मी यूनिट्स के अधिकारियों और जनता से अपील की है कि वह एक दूसरे को उनकी बच्चियों के लिए सुकन्या खाते भेंट करें ताकि भारत सही अर्थों में नारी सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page