सी०एम०ए० लखनऊ चैप्टर के फाउन्डेशन जून 2025 के परिणाम घोषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की –

लखनऊ:- आई०सी०एम०ए०आई० के लखनऊ चैप्टर द्वारा सी०एम०ए० फाउन्डेशन जून 2025 में उत्तीर्ण छात्रों का सम्मान करते हुए उन्हें आई०सी०एम०ए०आई० के संबंध में पूर्ण जानकारी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
सी०एम०ए० रंजीत सिंह, (अध्यक्ष) ने बच्चों को भविष्य उज्जवल की शुभकामनाएँ दी। अध्यक्ष ने सी०एम०ए० फाउन्डेशन पास बच्चों कों चैप्टर से जुडकर चैप्टर की ओर से चलाई जा रही सभी योजनाओं को प्राप्त करने पर जोर दिया। चैप्टर में अनुभवी शिक्षकों द्वारा कक्षाएँ कराई जाती है। जिसमें प्रत्येक विषय पर पूर्ण चर्चा कराते हुये सम्बधित विषय को समय-समय से पूरा किया जा रहा है।
सी०एम०ए० अभिषेक मिश्रा ने कहा “आपकी यह सफलता आपके परिश्रम, अनुशासन और निरंतर प्रयास का परिणाम है। यह सिर्फ एक शुरूआत है- अब इन्टरमीडिएट के लिए और भी लगन व समर्पण के साथ आगे बढ़े। सी०एम०ए० प्रोफेशन न केवल एक करियर विकल्प है, बल्कि राट्र निर्माण में योगदान देने का एक प्रभावी माध्यम भी है।
उन्होने सभी विद्यार्थियों से चरण के लिए ठोस योजना आग्रह किया कि वे स्वयं पर विश्वास रखें और सी०एम०ए० के अगले बनाकर तैयारी प्रारंभ करें।
लखनऊ चैप्टर की ओर से विद्यार्थियों को हर संभव मार्गदर्शन और सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनको तैयारी और सशक्त बन सके।
सचिव महोदय ने यह भी बताया कि जल्द ही इन्टरमीडिएट स्तर के छात्रों के लिए विशष मार्गदर्शन सत्र एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे।
सी०एम०ए० नरेन्द्र कुमार (कोषाध्यक्ष), लखनऊ चैप्टर सी०एम०ए० नरेन्द्र कुमार (कोषाध्यक्ष), लखनऊ चैप्टर बच्चों को सफलता पर बधाई एवं शुभआषीश देते हुए सी०एम०ए० इन्टरमीडिएट में प्रवेश लेने पर जोर देते हुए समय सीमा पर प्रवेश लेने को कहा। दिसम्बर माह की परीक्षा में भागीदारी करने हेतु 31 जुलाई 2025 तक प्रवेश लेना अरिवार्य है। साभ में बताया गया कि अगस्त 2025 के प्रथम सप्ताह से लखनऊ चैप्टर में नियमित क्लासेश भी चलेंगी। बच्चों को चैप्टर में स्थित पुस्तकालय में पड़ने के लिए भी बताया।
अवगत कराना है कि सी०एम०ए० फाउन्डेशन,परीक्षा सेसन जून 2025 का आल ओवर इंडिया आई०सी०एम०ए०आई० एच०ओ० का रिजल्ट घोषित हुआ है। सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई एवं शुभकामनायें। जिसमें आई०सी०एम०ए०आई० लखनऊ चैप्टर क निम्न छात्रों द्वारा अधिकतम अंक हासिल किये हैं।
संक्षिप्त परीक्षा परिणाम संलग्न –
1. प्राप्ती शर्मा 79.5 प्रतिशत
2. अंशिता रश्तोगी 76 प्रतिशत
3. उन्नति गुप्ता 76 प्रतिशत
4 आयुष मिश्रा 73.5 प्रतिशत
5. अदिती मिश्रा 72.5 प्रतिशत
रिजल्ट निम्नवत रहा-
कुल छात्र परीक्षा में बैठे
कुल उत्तीर्ण छात्र
उत्तीर्ण प्रतिशत
93
56
60
सभी छात्रों को आग्रह किया जाता है कि सी०एम०ए० इन्टरमीडिएट कोर्स के लिए 31 जुलाई 2025 तक पंजीकरण करा लें।
इस कार्यक्रम में सी०एम०ए० रंजीत सिंह (अध्यक्ष), सी०एम०ए० अभिषेक मिश्रा (सचिव), सी०एम०ए० नरेन्द्र कुमार (कोषाध्यक्ष), सी०एम०ए० कविता तिवारी करते हुए कड़ी मेहनत करने के लिए उत्साहित किया। भाग लिया तथा छात्रों का ज्ञान वर्धन।