सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार, कहा-प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं,दिल्ली वाले समझाएं

लखनऊ:– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आगरा पहुंचे थे।आगरा में एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम ने ब़ड़ा बयान दिया।सीएम ने कहा कि हम सबको एक रहना होगा,अगर बंटेंगे तो कटेंगे।बांग्लादेश से सबक सीखिए,एक रहना है बंटना नहीं है, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।उनके इस बयान पर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है।
पूर्व सीएम सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया है।अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी देश के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। इसलिए बांग्लादेश पर बयान दें रहे हैं,जबकि ये काम तो भारत सरकार का है।अखिलेश यादव ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। मुख्यमंत्री जी पहले भी इस तरह के बयान देते रहे हैं।मैं चाहता हू कि दिल्ली वाले उन्हें समझाएं कि उनके काम मैं ये हस्तक्षेप न करें।जो काम भारत सरकार का है वो काम हमारे राज्य के मुख्यमंत्री कर रहे हैं।