लखनऊ
Trending

सीएमए भारतीय उ‌द्योग जगत की रीढ़ है: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक –

लखनऊ:-द इंस्टीयूट ऑफ ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया लखनऊ चैप्टर की 50वीं वर्षगांठ पर अद्भुद कार्यक्रम – 

द इंस्टीयूट ऑफ ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया लखनऊ चैप्टर की 50वीं वर्षगांठ पर ‘समृद्ध उत्तर प्रदेश-समृद्ध भारत’ थीम से स्वर्णोदय समारोह का आयोजन गोमती नगर के होटल रेनसां में हुए कार्यक्रम का उ‌द्घाटन मुख्य अतिथि – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मेयर सुषमा खर्कवाल ने दीप प्रज्जवलन और स्मारिका ‘स्वर्णोदय’ का विमोचन किया –

द इंस्टिट्यूट ऑफ़ कास्ट एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया
के कोषाध्यक्ष -चेयरमैन प्रोफेशनल डेवलपमेन्ट कमेटी (पी०डी०सी०) सीएमए अभिषेक मिश्रा ने यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को शॉल पहना कर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के पहले सत्र में द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंट ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट सीएमए बिभूति भूषण नायक, आईसीएमएआई सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीएमए एम के आनंद, सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीएमए राजेंद्र सिंह भाटी, सीएमए नवनीत कुमार जैन, आईसीएमएआई नॉदर्न इंडिया रीजन काउंसिल चेयरमैन सीएमए संतोष पंत, आईसीएमएआई लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन सीएमए अमित यादव, सीएमए नैंसी गुप्ता ने तेजी से विकसित होते उत्तर प्रदेश में नई संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

बिभूति भूषण नायक ने कहा कि सीएमए की भूमिका आज के समय में बहुत विस्तारित है। सीएमए शासन में मूल्य सृजन करता है। पावर सेक्टर कंपनियों का आज सीएमए बेहतर प्रबंधन कर रहा है। यूपी में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत वर्ष में भूमिका निभा रहा है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि, सीएमए भारत के उ‌द्योग जगत की रीढ़ है। जब नींव मजबूत होती है, तो इमारत शक्तिशाली होती है। उन्होंने सीएमए की 50वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। खुशी जताते हुए कहा कि सीएमए पूरे देश में नंबर वन है। जो निरंतर उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए काम कर रहा है। मैं सीएमए का विद्यार्थी रहा, जब मैं पढ़ा तो इसे आईसीडब्लूएआई था। जो बाद में आईसीएमएआई हुआ। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य देश को 5 ट्रिलियन और उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकनॉमी से समृद्ध करने के लक्ष्य के लिए डटे रहने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि सुषमा खर्कवाल ने कहा कि वर्ष 2014 से जिस तरह से भारत में और वर्ष 2017 से उत्तर प्रदेश में काम हो रहा है। वो अभूतपूर्ण है।

पहले सत्र में अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ के सीएफओ सीएमए रोहित कुमार, डॉकेट केयर कंपनी डायरेक्टर सीएमए पंकज कुमार अग्रवाल, यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन के फाइनेंस डायरेक्टर सीएमए शील कुमार मित्तल, आईसीएमएआई नॉदर्न इंडिया रीजन काउंसिल के पूर्व चेयरमैन सीएमए सुनील कुमार सिंह, आईसीएमएआई नॉदर्न इंडिया रीजन काउंसिल के वाइस चेयरमैन सीएमए एसएन मित्तल, आईसीएमएआई लखनऊ चैप्टर के वाइस चेयरमैन सीएमए रंजीत सिंह, आईसीएमएआई लखनऊ चैप्टर के ट्रेजरार सीएमए अभिषेक मिश्रा मौजूद रहे। सत्र की शुरुआत एडीटर इन चीफ सीएमए देवज्योति मजूमदार की मौजूदगी में सीएमए के न्यूजलेटर के विमोचन से हुई।

 

अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ के सीएफओ सीएमए रोहित कुमार ने उत्तर प्रदेश के हेल्थकेयर सेक्टर में दिशा, दशा और संभवनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सीएमए का स्कोप बहुत ज्यादा है। यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन के फाइनेंस डायरेक्टर सीएमए शील कुमार मित्तल ने कहा कि जो प्रोजेक्ट हों, वो ससमय पूरे हों। जो लागत तय हो, उतने में ही पूरे हों।

सीएमए सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इंफ्रा के क्षेत्र में सबसे तीव्र गति से भारत प्रगति कर रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वन ट्रिलियन इकानामी का संकल्प लिया। यह संभव है। जिस तरीके से लॉ एंड आर्डर कायम हुआ है। आईसीएमएआई नॉदर्न इंडिया रीजन काउंसिल के वाइस चेयरमैन सीएमए एसएन मित्तल ने सीएमए लखनऊ चैप्टर के 50वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा कि आदमी को कर्म प्रधान होना चाहिए, आपको सफलता जरूर मिलेगी। आईसीएमएआई नॉदर्न इंडिया रीजन काउंसिल सेक्रेटरी सीएमए राकेश यादव ने कहा कि मंजिल मिले न मिले थे किस्मत की बात है। लेकिन हम कोशिश ही न करें, ये गलत बात है। लखनऊ चैप्टर की शुरुआत, निरंतरता और वर्तमान पांच दशकों की स्वर्णिम यात्रा की बधाई दी। रंजीत सिंह वाइस चेयरमैन लखनऊ चैप्टर ने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों को लखनऊ चैप्टर की 50वीं वर्षगांठ की बधाई दी।

दूसरे सत्र में पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेग्युलेटरी बोर्ड के मेंबर सीएमए अंजनी कुमार तिवारी, सब्सटेनबिल्टी कंसल्टेंट आमिर राजा, वृंदावन ग्रीन ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सीएमए निधि कुमार नारंग, एनआईआरसी ऑफ आईसीएमएआई सेक्रेटरी सीएमए राकेश यादव, एनआईआरसी ऑफ आईसीएमएआई लखनऊ ट्रेजरार जीवन चंद्रा, एनआईआरसी ऑफ आईसीएमएआई लखनऊ चैप्टर के सेक्रेटरी सीएमए नरेंद्र कुमार, आईसीएमएआई लखनऊ चैप्टर के एक्जीक्यूटिव मेंबर सीएमए सूर्य प्रकाश पांडेय ने अपने विचार रखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page