वाराणसी
Trending

सिगरा पुलिस ने आनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जुआ खेलाने वाले को पकड़ा –

 

✍️नवीन तिवारी

 वाराणसी:-  मुख्यमंत्री योगी के जीरो टारलेक्स नीति के तहत आज जुआ और सट्टा ऑनलाइन खेलने के परिपक्ष में बड़ी संख्या में खिलाड़ी और संचालक को आज गिरफ्तार किया गया है आपको बता दे की यह जुआ खेलने खिलाने का काम विगत कई वर्षों से हो रहा था जिसके तहत आज गिरफ्तारी की गई आए दिन लोगों की शिकायत पर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सिगरा इंस्पेक्टर संजय मिश्रा चौकी इंचार्ज सोनिया और थाने की भारी फोर्स के साथ पुलिस ने पकड़ा सिगरा थाने के सामने कई वर्षों से छिपकर खेल चल रहा था इंस्पेक्टर सिगरा के संज्ञान में आते ही कोतवाल के सख्त आदेश के बाद बंद हो गया खिलाड़ी मौका देखकर भाग निकले आज कूल 7 अभियुक्तो को जुए के माल 12,386 रुपये व 02 मोबाइल व एक घडी, एक कैलकुलेटर व एक स्कैनर के साथ गिरफ्तार किया गया। जुआ खिलाने वाला सरगना और उसके गुर्गे किसी को भी थोड़ा सा भी इस बात का अफसोस नहीं है कि हम पैसा जो कमा रहे हैं हजारों घर उसमें बर्बाद हो रहे हैं सूत्र बताते हैं पर डे के 20 से ₹30000 इनकम है विगत कई वर्षों से चल रहा है कितना कमा लिए होंगे इसकी कोई जांच कभी नहीं होती अगर रियल जांच हो जाए काफी कुछ निकाल कर आएगा सूत्र यह भी बताते हैं यह कभी बंद नहीं होता है और ना बंद होगा फिर खेल शुरू हो जाएगा क्योंकि पूरे वाराणसी जिले में चल रहा है कैंट थाने के सामने कुछ ही दूरी पर बड़े लेवल पर चल रहा है अब तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी तगड़े लेवल पर खेल शुरू हो गया है और पुलिस के संज्ञान में होता है कोई छिपकर भी नहीं इधर लगातार कई गिरफ्तारी हुई है भेलूपुर पुलिस द्वारा अन्य कई थानों के पुलिस ने गिरफ्तार किया कई लोगों को लेकिन कोई जेल नहीं गया आज भी सिगरा थाने में जितने लोग पकड़े गए किसी का 151 भी नहीं हुआ सभी लोग थाने से मुंह चलके पर छूट गए किस बात का डर होगा सिगरा इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि हमारे क्षेत्र में अब कहीं कोई जुआ नहीं होगा अगर कोई खिलवाने की सूचना आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी तत्काल प्रभाव से

 पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाया गया अभियान।।

 इस अभियान के तहत पुलिस प्रशासन के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा सम्बन्धित सभी को पकड़ा

 इनका विवरण इस प्रकार से है -प्रकाश चन्द्र सोनी,-कल्ल सोनकर जुआ संचालक – 

 सोनू जायसवाल,सुरेश कुमार श्रीवास्तव,मोदस्सिर रजा,मो0 हाशिम शामिल जुआ संचालक पमपम पटेल वैसे तो सिगरा में कई संचालक हैं जो चर्चित नाम है वह सिगरा पुलिस की अगली कार्रवाई मैं नाम आने की सूचना है सूत्र द्वारा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page