सिंगर से रेप में बाहुबली विजय मिश्रा दोषी:कार्यक्रम के लिए बुलाया, कपड़े चेंज करने के दौरान की दरिंदगी; असलहा दिखाकर धमकाया –

भदोही:– सिंगर से रेप के मामले में बाहुबली विजय मिश्रा को भदोही की MP-MLA कोर्ट ने दोषी करार दिया है। जबकि इसी मामले में उनके बेटे विष्णु मिश्रा और नाती ज्योति उर्फ विकास मिश्रा को बरी कर दिया गया। विजय मिश्रा की सजा का ऐलान कल यानी शनिवार को किया जाएगा। आज कड़ी सुरक्षा के बीच विजय मिश्रा को आगरा जेल से भदोही कोर्ट लाया गया था, जहां उसकी पेशी हुई। विजय मिश्रा भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार 4 बार विधायक रह चुका है।
बाहुबली विजय मिश्रा, उनके बेटे विष्णु मिश्रा, नाती विकास मिश्रा पर वाराणसी की एक सिंगर ने 2020 में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि विजय मिश्रा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में धमकाकर कई बार दरिंदगी की। इसके अलावा उनके बेटे विष्णु और नाती ज्योति उर्फ विकास मिश्रा ने भी रेप किया। तीनों आरोपियों ने पीड़िता को धमकाया भी था।