सावन में 7 घंटे पहले होंगे मंगला आरती के टिकट:शाम 7 से 8 बजे तक मंदिर की वेबसाइट पर कर सकेंगे बुकिंग, रोजाना 70 स्लॉट –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- सावन में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन रोजाना नए नियम बना रहा है। इसी क्रम में अब श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती का टिकट सावन में बुक करवा सकेंगे। यह बुकिंग 7 घंटे मंदिर की वेबसाइट पर होगी जिसमें 70 स्लॉट निर्धारित किए गए हैं।
31 अगस्त तक मंगला आरती के स्लॉट बुक हैं। पर कई लोगों ने अपने टिकट कैंसिल भी करवाए हैं जिन्हे शार्ट लिस्ट कर एक दिन पहले बुकिंग के लिए मंदिर की वेबसाइट पर शार्ट लिस्ट किया जाएगा।
रंगम फिल्म्स के माध्यम से कलाकार बनें और अपनी कलात्मक प्रतिभा को निखारें –
निरस्त हुए टिकटों की ऑनलाइन होगी बिक्री –
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि सावन के महीने में मंगला आरती के सभी टिकट 31 अगस्त तक बुक हैं। इनमे से लगातार कई श्रद्धालु न पहुंच पाने की दशा में अपना टिकट कैंसिल करवा रहे हैं। इन्ही कैंसिल टिकट को शार्ट लिस्ट किया जा रहा है जिसपर अब नए श्रद्धालु दर्शन पाएंगे।
मंदिर की वेबसाइट से ऑनलाइन करेंगे बुक –
मंदिर के कार्यपालक अधिकारी ने बताया – इच्छुक व्यक्ति मंदिर की वेबसाइट पर जाकर मंगला आरती से 7 घंटा पहले टिकट की बुकिंग कर सकता है। एक व्यक्ति की बुकिंग 500 रुपए में होगी। इसके लिए रोजाना 70 स्लॉट जारी किए गए। इन स्लॉट में टिकटों का निर्धारण किया गया
शाम 7 बजे से 8 बजे तक खुलेगा बुकिंग लिंक-
कार्यपालक अधिकारी के अनुसार- मंदिर की वेबसाइट पर बुकिंग लिंक रोजाना शाम को 7 बजे खुलेगा जो 8 बजे तक ओपन रहेगा। यह व्यवस्था सावन भर ऐसे ही रहेगी। शार्ट लिस्टेड टिकटों के कैंसिल पर ही स्लॉट उपलब्ध होंगे।