साल की पहली सुबह मंदिरों में गूंजे जयकारे,अयोध्या, काशी और मथुरा में उमड़ा भक्तों सैलाब –

लखनऊ:- नए साल 2025 आज से शुरू हो गया है।कुछ लोगों ने आतिशबाजी के साथ साल का स्वागत किया तो कुछ लोग सुबह ही मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंच गए। रामनगरी अयोध्या,आध्यात्मिक नगरी काशी, वृंदावन,कानपुर और आगरा समेत अन्य जगहों के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रशासन को पहले से ही इसका अनुमान था।प्रशासन ने राम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में खास इंतजाम किया है।सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
रामनगरी अयोध्या और आध्यात्मिक नगरी काशी में मंगला आरती के साथ ही पूजा करने वालों का तांता लग गया। वृंदावन में भक्तों की भारी भीड़ बिहारी जी के मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गई।बड़ी संख्या में भक्त बिहारी जी के मंदिर के पट खुलने का इंतजार करते नजर आए।कानपुर,लखनऊ समेत कई जिलों के मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्त अपने पूरे परिवार के साथ पहुंच रहे हैं।
रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लग गई।रामलला की मंगला आरती के साथ ही पूजन का सिलसिला भी शुरू हो गया।हर तरफ जयश्री राम के उद्घोष सुनाई दे