सारनाथ के रुद्रा अपार्टमेंट में 41 लाख की लूट मामले में आरोपी धर्मेंद्र चौबे महाराष्ट्र से गिरफ्तार,सीएम का OSD बताकर वारदात को दिया था अंजाम –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:– कैंट थाना पुलिस ने 41 लाख रुपये की लूट के मामले में छीतमपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार चौबे उर्फ पिंटू को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम आरोपी को वाराणसी लेकर आ रही है, जहां पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
क्या है मामला?
बीते 7 नवंबर की रात, वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया स्थित रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में एक इंस्पेक्टर अपने एक दोस्त के साथ पहुंचा था। इंस्पेक्टर का दोस्त खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ओएसडी बताकर व्यापारियों को डराने की कोशिश कर रहा था। आरोप है कि दोनों ने जुआ खेल रहे व्यापारियों को कानूनी कार्रवाई का डर दिखाया और मौके पर मौजूद 41 लाख रुपये दो बैग में भरकर ले गए।
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा –
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने तत्कालीन सारनाथ थानाध्यक्ष परम हंस गुप्ता की भूमिका संदिग्ध पाई और उन्हें निलंबित कर दिया। मामले की जांच डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा ने एडीसीपी को सौंपी थी।
मुकदमा दर्ज और विवेचना –
14 नवंबर की रात सारनाथ थाने में थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी की शिकायत पर निलंबित इंस्पेक्टर परम हंस गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार चौबे, रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट के मालिक और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट और जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच कैंट थानाध्यक्ष राजकुमार को सौंपी गई।
इस मामले में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि मामले में आरोपी धर्मेंद्र चौबे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।