सात दुकानों के लाइसेंस निलम्बित दो को कारण बताओ नोटिस

बांदा जनपद में खरीफ फसाली के लिए तथा रखी गौतम की फसलों की बुवाई के लिए यूरिया एवं डी०ए०पी० का प्रेषण लगातार सहकारिता एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से किया जाता है। किसानों को उर्वरक सही दाम पर बिना टॅगिंग मैटेरियल के सिले इसके लिये जिला प्रशासन के कठोर कदम उठाये हैं। इसी के तहत् पिछले दिनों तहसील प्रशासन एवं जिला कृषि अधिकारी के द्वारा लगातार किये गये छापेमारी से कई दुकानदारों की गड़बडियों पकड़ में आयी और कठोर कार्यवाही अमल में लाई गई ।
जिला कृषि अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि किसानों को उनकी जोत से अधिक उर्वरक देने के कारण बजरंग खाद बीज भंडार डिगवाही, जय माँ जगदम्बे खाद बीज भण्डार खुरहण्ड एवं संगीता खाद बीज भण्डार बाकरगंज का लाइसेंस निलंबित किया गया। लाला घनश्याम खाद भण्डार बदौसा की दुकान में बोर्ड स्टाक एवं रेटबोर्ड तथा स्टॉक वितरण रजिस्टर प्रेषित करने एवं बिना पॉश मशीन के उर्वरक बिक्री के कारण लाइसेंस निरस्त किया गया है। नरसिंह खाद बीज भण्डार महुआ के निरीक्षण के दौरान कमियां पायी गई कमियों के कारण लाइसेंस निलंबित किया गया। बबेरू क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान पॉश मशीन एवं भीतिक रूप से स्टाक मिलान में भिन्नता के कारण अंजली कृषि खाद बीज भण्डार टोलाकाजी बबेरू एवं राज खाद बीज भण्डार बबेरू का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। निरीक्षण के दिन दुकान बन्द होने के कारण गौरव खाद एवं बीज भण्डार बबेरू तथा साहू कृषि रक्षा केन्द्र एवं बीज भण्डार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बबेरू में शिवहरे खाद एवं बीज भण्डार महादेव ट्रेडस खान कृषि सेवा केन्द्र एवं अग्रहरि एग्रो एजेन्सी का भी निरीक्षण कर स्टाक आदि का मिलान किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि निजी क्षेत्र एवं सहकारिता के द्वारा 22 एवं 23 सितम्बर को लगभग 850 मी०टन डी०ए०पी० एवं 140 मी०टन यूरिया का प्रेषण पूरे जनपद में किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि, जनपद में माँग के अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है साथ ही किसी थोक या फुटकर विक्रेता या सहकारी समितियों द्वारा ओवर रेटिंग, जगाखोरी, कालाबाजारी गा अन्य सामान की टैगिंग की शिकायत पायी गयी तो सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।