सर्विलांस टीम व थाना आशियाना की संयुक्त टीम धारा 392 का वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार,कब्जे से दो चोरी की चेन व एक स्कूटी बरामद की गई –

✍️रवि शर्मा
लखनऊ:- पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में सर्विलांस टीम व थाना आशियाना की संयुक्त टीम को मिली सफलता। धारा 392 का वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
आपको बता दें लगातार चेन स्नेचिंग की शिकायत पर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एवं मुखबिर की सूचना पर एक चेन स्नेचर जगजीत सिंह, पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी 551-6/45 न्यू सरदारी खेड़ा, थाना आलमबाग को देवीखेड़ा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद धारा 392 के साथ धारा 411 में भी मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त के कब्जे से दो चोरी की चेन व एक स्कूटी यूपी 32 जीएफ 9822 को भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली थाना आशियाना पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक थाना आशियाना छत्रपाल सिंह, एसआई दीपक कुमार सिंह (चौकी बाजार खाला प्रभारी), एसआई अग्रहरि यादव, संदीप शर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, रामू यादव (थाना पीजीआई) व शांतेश्वर विश्वकर्मा शामिल थे।
वहीं सर्विलांस टीम से सतीश कुमार, प्रशांत वर्मा, मनोज कुमार सिंह, परशुराम राय, रविंद्र प्रताप सिंह, हरि किशोर, अजय तेवतिया, विमल चंद्रपाल, सचिन तोमर व हितेश सिंह शामिल थे।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई पर गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000/- रुपए का इनाम घोषित किया गया।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस टीम व थाना आशियाना पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता के सम्बंध में, पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी….