Uncategorized

सर्राफा व्यवसाय के साथ लूट व हत्या का खुलासा भारी मात्रा में जेवरात बरामद

महोबा थाना पनवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत सर्राफा व्यवसायी  अजय सोनी पुत्र दुलीचन्द्र सोनी उम्र 45 वर्ष अपनी शॉप बन्द करके घर जा रहे थे कि थाना पनवाड़ी अन्तर्गत मोहल्ला अलीपुरा के पास बाइक सवार अज्ञात वदमाशों ने इनको गोली मार दी व उनके पास मौजूद बैग को छीनकर भाग गये। घटना की सूचना पर घायल व्यावसायी को तत्काल उपचार हेतु निकट स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर उपचार हेतु हायर सेन्टर जनपद झांसी के लिये रेफर किया गया था। दौराने उपचार दिनांक 28.01.2024 को जनपद झांसी में श्री अजय कान्त सोनी जी की दुःखद मृत्यु हो गई।

उक्त सनसनीखेज घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता तत्काल मौके पर पहुंचते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, घटना के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री अजय कुमार सिंह द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। घटना के सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा पीडित परिवार से वार्ता की गई व हर सम्भव मदद करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि श्री अजय कान्त सोनी का सोने/चांदी के आभूषणों से भरा हुआ बैग गायब है। इस आधार पर घटना के सम्बन्ध में थाना पनवाड़ी में मु.अ.सं. 15/24 धारा 394/307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में तथा श्री सत्यम्, अपर पुलिस अधीक्षक व सुश्री हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया तथा पडोसी जनपदों की पुलिस टीमों को भी इसमें सक्रिय किया गया ।

घटना के सफल अऩावरण हेतु जनपद स्तर पर गठित हुई पुलिस टीमों को दिन-रात अथक परिश्रम कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभिसूचना तंत्र विकसित किये गये जिससे घटना से सम्बन्धित विभिन्न महत्वपूर्ण साक्ष्यों को संकलित किया गया तथा घटना कारित करने वाले अभियुक्तों को चिन्हित किया गया।

इसी क्रम में गठित हुई पुलिस टीमों को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा पनवाड़ी में अजय सोनी को घायल कर सोने व चांदी के जेवरात व नकदी की लूट की घटना में शामिल थे वे अभियुक्त इस समय बिजरारी नहर पुलिस से पहले बाई तरफ कच्चे रास्ते पर लूट के सामान को आपस में बांट रहे हैं। इस सूचना पर थाना पनवाड़ी, जनपदीय स्वॉट/क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमें बताये गये स्थान के लिये रवाना हुई. पुलिस टीम घटना स्थल पर छिपते-छिपाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश देनी चाही, पुलिस की आहट पाकर तीनों अभियुक्तों ने एक स्वर में कहा कि अरे साले पुलिस वाले आ गये इनको जान से मारो नहीं तो पकड़ लेंगे…इतना कहकर दो अभियुक्तों ने हाथ में लिये तमंचे से जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम के ऊपर फायर कर दिया, हम पुलिस वाले शिखलाई हुए तरीकों से खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर करते हुए एक बारगी दबिश देकर घेरकर अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। जिसमें दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगी हुई थी जो जमीन पर पड़े हुए थे, अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद मिस कारतूस बरामद किया गया व व्यासायी से लूटी गई सम्पत्ति लगभग 12 किलो 500 ग्राम के चांदी के आभूषण, लगभग 01 किलो सोने के आभूषण, नकद 45 हजार रुपये लूट की सम्पत्ति, 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये।  पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए अभियुक्तों के प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल महोबा ले जाया गया।

इस आधार पर मुकदमा उपरोक्त मु.अ.सं. 15/2024 को धारा 120बी/34/396/411 भादवि में तरमीम किया गया। पुलिस टीम पर फायर किये जाने के संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पनवाड़ी में मु.अ.स. 19/2024 धारा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों से कब्जे से बरामद अवैध शस्त्र के आधार पर थाना पनवाड़ी में क्रमशः मु.अ.स. 20/24 व मु.अ.स. 21/24  धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्तों ने पूछताछ में  बताया कि थाना पनवाड़ी अन्तर्गत जिस गली (चौबे मार्केट) में अजय कान्त सोनी की दुकान है वहीं पर उनकी भी दुकाने (कास्मैटिक, शूज, चूडी की दुकाने) हैं, जहां से घटना की योजना बनाते हुए व्यावसायी की रेकी की जा रही थी। घटना कारित करने के लिये अन्य राज्य से आपराधिक प्रवृत्ति के अभियुक्तों को बुलाया गया था व घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था। घटना कारित करने के उपरान्त सभी फरार हो गये थे। आज हम 03 लोग अपने  हिस्से की लूटी हुई सम्पत्ति को आपस में  बांट रहे थे कि आप लोग ने गिरफ्तार कर लिया ।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1.आनन्द प्रजापति पुत्र पिल्टू पुत्र यशवंत प्रजापति उम्र करीब 25 वर्ष नि0 ग्राम रानीपुर थाना इन्दरगढ जिला दतिया म.प्र.।

2.शहीद पुत्र अब्दुल हमीद उर्फ सिकन्दर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पहाडिया थाना महोबकंठ हालपता मोहल्ला अलीपुर थाना पनवाड़ी

3.अब्दुल हमीद उर्फ सिकन्दर पुत्र स्व0 रहीम बख्श ग्राम पहाडिया थाना महोबकंठ हालपता मोहल्ला अलीपुर थाना पनवाड़ी महोबा।

 

वांछित अभियुक्तों का विवरण-

1.मनमोहन पाल उर्फ छोटू पुत्र अतरसिंह निवासी बडौनी थाना दतिया, म0प्र0

2.नदीम खान पुत्र शकूर खान निवासी वासन का पुरा दतिया, म0प्र0।

3.सकूर खान पुत्र गफूर खान निवासी वासन का पुरा दिताय, म0प्र0।

 

बरामदगी विवरण-

– 02 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस,

– 01 अदद खोखा कारतूस,

– 01 अदद मिस कारतूस

– 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये।

– लगभग 12 किलो 500 ग्राम के चांदी के आभूषण (लूट की सम्पत्ति)

– लगभग 01 किलो सोने के आभूषण (लूट की सम्पत्ति)

– नकद 45 हजार रुपये (लूट की सम्पत्ति)

गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीमों का विवरण-

थाना पनवाड़ी पुलिस टीम-

1. अवधेश कुमार मिश्रा

2.उ.नि. महेन्द्र कुमार वर्मा

3.कां0 पवन कुमार 4. कां0 प्रमोद कुमार 5. कां0 धर्मेन्द्र कुमार

6.कां0 कौशल प्रताप 7. कां0 अंकित सिंह

 

जनपदीय स्वॉट टीम –

1.निरीक्षक  नरेन्द्र प्रताप सिंह

2.उ0नि0 रवि कुमार सिंह

3.उ0नि0 बृजेन्द्र सिंह 4.हे.कां. भूपेन्द्र सिंह

5.कां0 रंजीत सिंह 6. कां0 निर्भय सिंह 7. कां0 आशीष बघेल

 

जनपदीय सर्विलांस टीम-

1.उ0नि0 रवि कुमार सिंह

2.कां0 अंशुल दुबे 3. कां0 दीपक वर्मा 4. कां0 सत्यम सिंह जादौन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page