Uncategorized

सरकार की योजनाओं की दी गई जानकारी

बांदा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण के आयोजन के चलते नगर पालिका परिषद मे रविवार को पहला चरण आयोजित किया गया। इसमे भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चल रही जनहितकारी योजनाओं स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम आयुष्मान कार्ड योजना, तथा स्वयं सहायता समूह का एलईडी वैन एवं काउंटर लगाकर बैनर, पोस्टर व पंपलेट के जरिए नगरवासियों को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू ने किया। सरकार की संचालित योजनाओं के बारे मे सभासद राकेश गुप्ता और रामप्रसाद सोनी ने जानकारी दी। डीपीएम अभिषेक खरे ने स्वच्छ भारत मिशन तथा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के बारे मे लोगों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम मे करीब 430 लोग उपस्थित रहे जिसमे 9 प्रधानमंत्री आवास योजना, दो उज्जवला योजना, 30 पीएम स्वनिधि योजना, 3 स्वयं सहायता समूह, दो आयुष्मान कार्ड एवं 20 स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित लाभार्थी शामिल रहे। कार्यक्रम मे सभासद राममिलन तिवारी, मनीष रैकवार, शोभा देवी, योगेन्द्र कुमार, लखनलाल कुशवाहा, अविनाश निषाद, मोहम्मद कासिम, इरफान खान, इंदू, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक हेमंत प्रसाद, राजस्व निरीक्षक रामजस सिंह, स्वास्थ्य विभाग डूडा के कर्मचारी एवं नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। इससे पूर्व अधिशाषी अधिकारी बुद्धि प्रकाश ने अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। संचालन अवधेश कुमार शर्मा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page