सरकारी अस्पताल मे डॉक्टर लिख रहे बाहर की दवाएं
सरकारी अस्पताल मे डॉक्टर लिख रहे बाहर की दवाएं
बांदा। नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मी व डॉक्टर कमीशन बाजी का खेल कर रहे हैं। यहां तैनात डॉक्टर आने वाले मरीजों को प्राइवेट दवा लिख रहे हैं। स्वास्थ्यकर्मी मरीजों को बहलाकर मेडिकल स्टोर ले जाते हैं ताकि मरीज उसी मेडिकल स्टोर से दवा ले सके जहां डॉक्टर और कर्मचारियों का कमीशन फिट है। कई मरीज अत्यंत गरीब होने के कारण प्राइवेट इलाज कराने में अक्षम हैं। वह इलाज के लिए सरकारी अस्पताल आते हैं लेकिन यहां भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर ही उनको चूसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सोमवार को अभिमन्यु नाम का एक गरीब व्यक्ति बच्चे के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी आया तो डॉक्टर ने फौरन बाहर की दवा लिख दी। दवा लेने बाहर निकला ही था कि मेडिकल स्टोर चलाने वाले एक व्यक्ति किस मेडिकल में दवा मिलेगी बताने लगा। सोनू करवरिया बताते हैं कि नरैनी अस्पताल के कर्मचारियों का भी मेडिकल वालों से कमीशन तय हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को पहले भी कई बार वीडियो के साक्ष्य देकर जानकारी दी गयी लेकिन उन्होंने सिर्फ यह कहकर मामले को टालने का प्रयास किया कि डॉक्टर को नोटिस जारी की जाएगी। लेकिन अधीक्षक ने कोई कार्रवाई नहीं की। सोनू करवरिया ने कहा कि साक्ष्य के साथ जिला प्रशासन को शिकायती पत्र दिया है।