समाधान दिवस मे मिलीं 114 शिकायतें, 8 का त्वरित निस्तारण

बांदा। नरैनी तहसील मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे विकास, पुलिस, राजस्व, विद्युत, आपूर्ति विभाग व बेसिक शिक्षा से संबंधित 114 आवेदन आए। इनमे 8 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया। शेष मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने इस निर्देश के साथ दिया कि इनका समयबद्धता के साथ ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करें। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें सुनी और पुलिस अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व एवं भूमि विवाद के मामलों के निपटारे के लिए संयुक्त राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण समय पर निष्पक्षता के साथ किया जाए। कोई भी समस्या अधिक दिनो तक लंबित न रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन प्रदेश सरकार से निर्धारित की गई समय सीमा पर की जाए। इस कार्य मे किसी तरह की कोताही न बरती जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि अपने विभागों के कार्यों की समीक्षा की नियमित निगरानी रखें और यदि कोई मामला लंबित हो तो उसका तत्काल निस्तारण करें। समाधान दिवस मे अतर्रा रोड नरैनी निवासी राम प्रताप ने घर के आगे लगे विद्युत पोल को हटवाने तथा एक फरियादी ने विद्युत कनेक्शन मिलने मे विलंब होने की समस्या पर डीएम ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। राम नगर निवासी राहुल पाण्डेय की गांव के तालाब मे कुछ दबंग लोगों के कब्जा किए जाने की शिकायत एवं माधवपुर निवासी रंती ने पट्टे वाली भूमि पर दबंग द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत पर थानाध्यक्ष गिरवां को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। समाधान दिवस मे मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।