Uncategorized

सदर विधायक ने प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

 

बांदा। सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने ‘‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास’’ प्रदर्शनी का शुभारंभ सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने किया। तीन दिवसीय प्रदर्शनी मे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गयी। लोगों से अपील की गयी कि प्रदर्शनी का अवलोकन कर शासन की योजनाओं से लाभान्वित हों। योजनाओं मे एक जनपद एक उत्पाद ओडीओपी को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान डबल इंजन की सरकार के चलते विकास की दो गुनी रफ्तार निवेश फ्रेंडली नीतियों, सिंगल विंडो, पोर्टल निवेश मित्र के जरिए आनलाइन सेवाएं, इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग मे अग्रणी राज्य, सर्वाधिक उपभोक्ताओं वाला प्रदेश, एक्सप्रेस-वे, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पांच शहरों मे मेट्रो सेवा का संचालन के अलावा पांच शहरों मे निर्माणाधीन तथा कुछ मे प्रस्तावित एमएसएमई वाला राज्य, इंडस्ट्रियल लैंड बैंक, ग्लोबल डेटा सेंट्रल हब एवं एजुकेशन व मेडिकल हब बनने के लिए अग्रसर, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, प्रचुर जल संसाधन, खाद्यान, दुग्ध, चीनी, आलू, एथेनॉल उत्पादन मे देश मे प्रथम स्थान आदि लाभकारी नीतियों की प्रदर्शनी लगाई गयी है। सदर विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, जिला सूचना अधिकारी रामजी दुबे, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद, स्टॉफ व पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page