सदर विधायक के अथक प्रयास से फोर लेन सड़क स्वीकृत
शासन ने दिए 18 किलो मीटर निर्माण को 136 करोड़

बांदा। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के अथक प्रयास के चलते शीघ्र ही बांदा-ललौली-चौडगरा मार्ग का चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण होगा। पहले चरण मे बांदा-बहराइच मार्ग मे बांदा से चिल्ला घाट तक फोर लेन सड़क का निर्माण करने के लिए शासन ने 136 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिये हैं। बीते शुक्रवार को शासन ने बांदा से चिल्ला घाट तक फोर लेन स्वीकृत कर इसके चौड़ीकरण व सुदृढीकरण के लिए 13691 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी है और शासन ने 4791.85 लाख रुपये लोक निर्माण विभाग को अवमुक्त कर दिए हैं। सदर विधायक इस मामले पर लोक निर्माण मंत्री से अति महत्वपूर्ण मार्ग के लिए लगातार अनुरोध कर रहे थे। इसके अलावा उन्होने कई बार सदन की कार्रवाई के दौरान नियम 51 एवं नियम 301 के तहत इस मार्ग के सुदृढीकरण एवं फोर लेन करने की मांग रखी थी। सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर सदर विधायक ने मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को इसके लिए हृदय से धन्यवाद दिया है। सदर विधायक ने बताया कि चिल्ला, ललौली, बिंदकी मार्ग के सुदृढीकरण एवं चौड़ीकरण का कार्य तीन चरणों मे पूरा किया जाएगा। इसके पहले चरण के लिए शासन ने बांदा से चिल्ला घाट तक की स्वीकृति दे दी है। ललौली से आगे के मार्ग निर्माण की स्वीकृति अगले वित्तीय वर्ष मे की जाएगी। इस मार्ग के निर्माण से बांदा से कानपुर जाने वाले यात्रियों को बेहद सुगमता होगी साथ ही व्यापारियों तथा आकस्मिक दुर्घटना मे कानपुर रेफर मरीज भी ससमय चिकित्सकीय सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति पर क्षेत्र के लोगों ने सदर विधायक को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया है।