सत्ता के करीब आई माफिया मुख्तार अंसारी की करीबी गैंगस्टर अलका राय,सियासत में मची हलचल –

मऊ :– एंबुलेंस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी आरोपी गैंगस्टर डॉ अलका राय सुहेलदेव भारतीय समाज में शामिल हो गई हैं।शनिवार को जिले के रतनपुरा में आयोजित वंचित शोषित जागरण महारैली में सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने पूर्व भाजपा नेता डॉ अलका राय को अपने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।अलका राय एंबुलेंस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी के साथ सह आरोपी है।अलका राय के ऊपर गैंगेस्टर के तहत बीते दिनों कार्रवाई की गई थी,जिसमें उनके करोड़ों की संपत्ति को सील किया गया है।साथ ही कई महीने सलाखों के पीछे भी अलका राय रह चुकी हैं।
डॉ अलका राय मऊ में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी चेहरा रही हैं,लेकिन एंबुलेंस मामले में नाम आने पर भाजपा ने निकाल दिया था।इसके बाद अलका राय जेल से बाहर आने के बाद अपनी सियासी जमीन तैयार कर रही थी। इसी बीच एनडीए गठबंधन में सहयोगी सुभाषपा के साथ अलका राय सत्ता में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए पार्टी ज्वाइन कर लिया है। वहीं ओमप्रकाश राजभर के पार्टी की बात की जाए तो माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बीते विधानसभा चुनाव में अपने पार्टी से चुनाव लड़ाया था।अब्बास अंसारी सुभाषपा के विधायक हैं। वहीं अलका राय भी ओम प्रकाश के पार्टी में शामिल हो गई है जिसको लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।