सतपाल महाराज का75वां जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया गया
पं0 कृष्ण विहारी त्रिवेदी
गाजीपुर जहां गत दिनो नगर के कचहरी रोड महुआ बाग श्री हंस योग आश्रम से सतगुरु सतपाल महाराज के जन्मोत्सव पर आश्रम प्रभारी महात्मा सुखियानंद एवं महात्मा दयावती बाई की अध्यक्षता में नगर में कलश यात्रा निकाल गई जो महुआ बाग चौराहा, मिश्रा बाजार ,कोतवाली रोड ,लाल दरवाजा, प्रकाश टॉकीज ,स्टीमर घाट झुन्नू लाल चौराहा, होते हुए श्री हंस योग आश्रम में आकर समाप्त हुआ ।इसके बाद आश्रम में श्रद्धालुओं द्वारा भजन सत्संग का आयोजन किया गया ।इसके बाद आश्रम में निशुल्क मरीजों की जांच की गई तथा भंडारे का आयोजन किया गया। आरती पूजन के बाद प्रसाद वितरण का भी कार्य किया गया। इस अवसर पर किशोर यादव संतोष यादव उमेश सिंह माधुरी सिंह देवी मंजू देवी कन्हैया गुप्ता जामबंती देवी आशा देवी लीला देवी सहित मऊ कासिमाबाद सैदपुर मोहम्मदाबाद मरदह जमानिया सेवराई सहित दूर दराज से संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।