सड़क दुर्घटनाएं रोकने को डीएम ने दिए कई निर्देश

बांदा। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मे आप की रक्षा-सड़क सुरक्षा अभियान पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने इस मामले पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को रोड मैप के दायित्व के बारे मे जानकारी ली। अभियंता ने बताया कि राज्य मार्गों की आबादी, स्कूल पुलिया आदि स्थानों पर रिपिटेड बार एवं जेब्रा लाइन बनाए जा रहे हैं और रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड आदि लगाए जा रहे हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी स्थानों पर किए गये कार्यों की सूची बनाकर राज्य मार्ग, प्रमुख जिला मार्ग एवं मुख्य चौराहों पर चारांे ओर जेब्रा लाइन लगाई जाए। शहर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह रिफ्लेक्टिव बोर्ड लगाए जाने के बारे मे यात्रिकर अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर 6-7 बोर्ड लगाए गये हैं। इस पर डीएम ने निर्देश दिए कि लगाए जाने वाले बोर्ड के प्रारूप मे एकरूपता होना आवश्यक है। उन्होने इनके फोटोग्राफ अभियंता निर्माण खण्ड-1 को मुहैया कराने के निर्देश परिवहन विभाग को दिए। उन्होने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जरूरत के अनुसार 10 से 20 लोगों की टीम बनाकर गांव मे अभियान के रूप मे जागरूकता फैलाई जाए। इसमे महिला पुलिस को भी शामिल कर गांव की पढ़ी लिखी महिलाओं को जागरूक कर टीम मे जोड़ा जाए। यात्रिकर अधिकारी ने बताया कि अवैध वाहनों के चालान की कार्रवाई हमेशा चलती रहती है, डीएम ने निर्देश दिए कि परिवहन एवं पुलिस विभाग मिलकर अभियान चलाएं तथा लोगों के बीच यह खबर फैलाई जाए कि अवैध वाहनों, बिना सीट बेल्ट व बिना हेलमेट के वाहनों का चालान किया जा रहा है। जिससे लोग जागरूक हों और एक्सीडेंट की समस्या से बचा जा सके। डीएम ने पुलिस विभाग व जिला विद्यालय निरीक्षक को सड़क सुरक्षा के बारे मे बच्चों को जागरूक कर सड़क सुरक्षा संबंधी डेमो दिया जाए तथा रचनात्मक प्रदर्शन करें ताकि बच्चे जागरूक हो सकें।