
दिल्ली:- आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल कुछ दिनों पहले मारपीट और बदसलूकी की शिकायत लेकर दिल्ली के सिविल लाइन्स पुलिस थाने पहुंचीं थीं। इससे कुछ देर पहले उन्होंने पुलिस को फोन भी किया था।
लेकिन बगैर शिकायत दिए ही मालीवाल थाने से अपने घर चली गईं। ऐसे में उन्होंने अब बताया कि उस समय उनके पास ‘आप’ के दिग्गज नेता संजय सिंह का फोन आया था। साथ ही स्वाति ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद संजय सिंह दो दिन उनके घर भी आए.
दो बार घर भी गए –
स्वाति मालीवाल ने आगे बताया, ‘मैं उस समय बहुत घबरा गई। जिस तरीके से मुझे मारा गया था, मुझे बहुत दर्द हो रहा था, मेरे पीरियड्स भी चल रहे थे। मैं वहां से उठकर घर चली गई। मेरे घर संजय सिंह जी आए। उन्होंने मेरा हाल देखा। उन्होंने मेरे हाल को समझा। मैं रो-रोकर उन्हें सब बता रही थी। उसके बाद वह (संजय सिंह) अरविंद जी के घर पर गए। वह बिभव से भी मिले। अगले दिन वह दोबारा मेरे घर आए और यह सब बताया।’
विज्ञापन के लिए संपर्क करें:, 7275137271