
✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट स्थित संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो विशंभर नाथ मिश्रा के कार्यालय वाले आवास के दूसरे तल पर रविवार दोपहर को घुसे दो चोरों ने 3 लाख रुपए नकद और लगभग एक करोड़ कीमत का जेवरात उठा ले गए। घर में चोरी होने की जानकारी सोमवार रात में होने पर महंत ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डीसीपी काशी एसीपी भेलूपुर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में घर में घुसने वाले मुंह बांधे दो युवक झोला लिए जाते दिखाई पड़े।
एडीसीपी काशी ने बताया कि महंत के घर में चोरी के मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया। दोनों युवकों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा। विशंभर नाथ की पत्नी आभा मिश्रा इलाज कराने के लिए मेदांता दिल्ली गई है।
उनके वापस लौटकर आने के बाद चोरी गए गहनों के बारे में पता चल पाएगा। इस चोरी की घटना में महंत आवास पर काम करने वाले कर्मचारियों की मिलीभगत का संदेह है।आलमारी खुला था कुंडी टूटी थी। पैसा मंदिर के चढ़ावा का था। जेवरात महंत के परिवार का पुराना काफी कीमती था। घर में चोरी होने की जानकारी सोमवार को दिल्ली वापस लौटने पर कमरे का दरवाजा खुला होने पर महंत को हुई। कुछ दिन पहले आवास के ऊपर कमरे में एक बक्सा में बंद ताला को तोड़ा गया था। जिसमें कोई सामान नहीं था। इस कारण पुलिस से शिकायत नहीं किया गया।
तुलसीघाट से वर्ष 2010 में तुलसी दास द्वारा लिखित पांडुलिपि चोरी चला गया था। चोरी गए पांडुलिपि को पुलिस ने बरामद किया था।