
मीरजापुर:- विंध्यांचल/ श्री विंध्य पंडा समाज कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें सर्वमत से यह पारित हुआ –
धाम में आने वाले मां के भक्तों को श्री विंध्य पंडा समाज द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा समाज द्वारा चप्पे चप्पे पर तीर्थ पुरोहित मां की सेवा में लगे रहेंगे।
विंध्यवासिनी मंदिर के अंदर किसी भी प्रकार का फोटो वीडियो जैसा कार्य किसी के द्वारा नहीं होगा,चारों आरती का एक फोटो एक वीडियो समाज द्वारा बनाया जाएगा।
तीर्थ पुरोहित अपने बने वेश भूषा में ही पुरोहिती कार्य करेंगे,शासन प्रशासन का हर संभव मदद करेंगे।
पुरोहित बंधु धाम में कही भी किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति को देखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करे।
आम दर्शनार्थी को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
आम सभा हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुरोहित बंधु अपने बात को रखे अध्यक्ष मंत्री द्वारा उनकी बात एजेंडे में लिखी गई। श्री विंध्य पंडा समाज के तीर्थ पुरोहित आचार्य अगस्त द्विवेदी जी को कुरुक्षेत्र में आयोजित आचार्य देवो भव अवार्ड से सम्मानित किया गया। समस्त पुरोहित बंधु गौरवान्वित हुए अध्यक्ष/मंत्री जी द्वारा सभा में समस्त पुरोहितों के साथ आम सभा में तीर्थ पुरोहित आचार्य अगस्त द्विवेदी जी का सम्मान किया गया। अध्यक्ष- पंकज द्विवेदी मंत्री-भानु पाठक मंदिर व्यवस्था प्रमुख- गुंजन मिश्र कोषाध्यक्ष – तेजन गिरी सदस्य शनि दत्त पाठक,शनि पांडे,रघुबर दयाल उपाध्याय अश्वनी, उपाध्याय, रूपेश पांडेय इस मौके पर तमाम तीर्थ पुरोहित बंधु मौजूद रहे।