श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भव्य श्रृंगार एवं भंडारा का आयोजन संपन्न –

✍️आशीष मिश्र
वाराणसी:- 31 मार्च कैंट थाना क्षेत्र के
फुलवरिया स्थित इमलिया घाट पर श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में आज शुक्रवार को भव्य श्रृंगार एवं भंडारा का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती राधा गुप्ता पत्नी डा.शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि,आज श्री दक्षिणमुखी हनुमान जी मंदिर में भव्य श्रृंगार व सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ भंडारा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर असहाय एवं गरीब लोगों के लिए निशुल्क शौचालय एवं आरो युक्त पेयजल(मशीन) का उद्घाटन किया गया।उन्होंने बताया कि, सर्वप्रथम श्री दक्षिण मुखी हनुमान जी को सिंदूर,चमेली का तेल,धूप,वस्त्र,माला फूल इत्यादि से भव्य श्रृंगार किया गया।तत्पश्चात 11 ब्राह्मण से सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया भंडारे में लगभग सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर यहां एक शौचालय एवं पेयजल का उद्घाटन किया गया।
मोक्ष नगरी काशी में दर्शन आरती लगातार आ रहे हैं कुंभ नगरी प्रयाग से उन्हें पेयजल और शौचालय का दिक्कत ना हो इसलिए आज शौचालय का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर श्रीमती राधा गुप्ता, डा.शिवकुमार गुप्ता,दिलीप श्रीवास्तव,नेहा गुप्ता,अभिषेक गुप्ता,शालिनी गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित थे।