श्री अग्रसेन युवा मंच द्वारा गणपति पूजन

वाराणसी शहर के ठठेरी बाजार स्थित शेरवाली कोठी में चल रहे गणपति उत्सव के अंतर्गत विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।
इस पावन अवसर पर गणपति पूजन का सौभाग्य श्री अग्रसेन युवा मंच-काशी को प्राप्त हुआ। मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भक्ति भाव से भगवान गणेश जी की आराधना, मंत्रोच्चारण और आरती संपन्न कराई।
पूजन में समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं एवं युवाओं की उपस्थिति रही। सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
श्री अग्रसेन युवा मंच-काशी से उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, महामंत्री सौरभ अग्रवाल, संयुक्त मंत्री अभिषेक अग्रवाल के साथ साथ कार्यकारिणी कमेटी प्रमुख श्याम अग्रवाल व आशीष अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, श्रीमती स्नेहा अग्रवाल, श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, श्रीमती पूजा अग्रवाल, सुशील कुमार अग्रवाल, श्रीमती गरिमा अग्रवाल की उपस्थिति रही।