शिव खोड़ी हमले में दिंवगत आत्माओ के प्रति आस्था कुञ्ज सोसाइटी ने किया दीपदान

शिव खोड़ी हमले में दिंवगत आत्माओ के प्रति आस्था कुञ्ज सोसाइटी ने किया दीपदान
शिवखोड़ी से वैष्णो देवी जाते हुए श्रद्धालुओं की बस पर आतंकवादियों ने जिस प्रकार हमला कर निर्दोष हिन्दुओ की हत्या की है वसुंधरा सेक्टर -१ , अमिटी स्कूल के पीछे, आस्था कुञ्ज आर डब्लू ए ने दुःख प्रकट करते हुए कहा की सभ्य समाज ऐसी ह्रदय विदारक घटना पर रोने और प्रभु से प्रार्थना करने के अतिरिक्त कर ही क्या सकता है। इसलिए आज हम सभी निवासीगण , दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु मंदिर में दीपदान करके प्रभु से प्रार्थना कर रहे हैं और पुरे समाज से निवेदन भी करते है की ऐसी घटनाओं पर सार्वजनिक रूप से रोष व्यक्त करना चाहिए मात्र ए सी कमरों में बैठकर निंदा करने से किसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता और आर डब्लू ए ने यह चिंता भी प्रकट की है की मजहबी आतंक लगातार हिन्दू धर्म के तीर्थ स्थलों पर हमला कर रहे हैं जो बहुत ही पीड़ादायक है जिसके लिए सभ्य समाज को सतर्क और जागरूक होना पड़ेगा ।